तेजाजी नगर क्षेत्र में देर रात हुई वारदात… हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर
इंदौर। देर रात को तेजाजी नगर क्षेत्र (Tejaji Nagar Area) में एक शादी समारोह (Wedding ceremony) में शामिल होने गए युवक (youth) की हत्या कर दी गई। उसका डीजे (DJ) वालों से विवाद भी हुआ था, लेकिन विवाद शांत हो गया था और कुछ देर बाद वह समारोह स्थल से दूर अचेत मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच पाई। पुलिस रात से ही हत्यारों की तलाश में लगी है।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि 20 साल के देव उर्फ विनोद पिता घनश्याम रावत निवासी दुधिया के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि देव दोस्त अजय की तपालघाटी क्षेत्र में हो रही शादी में शामिल होने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि समारोह में नाचने की बात पर डीजे वालों से उसका विवाद भी हुआ था, जिसमें बात मारपीट तक आ गई थी, लेकिन समारोह में मौजूद लोगों ने मामला शांत करवा दिया। इस विवाद के 20 मिनट बाद समारोह स्थल से थोड़ी दूरी पर देव अचेत मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। संभवत: चाकूनुमा हथियार से उस पर किसी ने हमला किया था। उसे घायल पड़ा देख दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान उसका दोस्त नरेंद्र भी घायल हुआ है।
डिस्पोजल कंपनी में नौकरी
देव डिस्पोजल कंपनी में नौकरी करता था। वह जिस अजय की शादी में शामिल होने के लिए गया था, वह भी उसके साथ काम कंपनी में काम करता है। देव के पिता किसान हैं। परिवार में एक बड़ा भाई और छोटी बहन है। यह साफ नहीं हुआ है कि देव को किसने मारा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved