जर्जर छत के नीचे दर्शकों को बिठाकर चल रहा था सिनेमा
इंदौर। धार रोड (Dhar Road) का कस्तूर टॉकिज (Kastur Cinema) जर्जर (Dilapidated) हो रहा था। इसको लेकर नगर निगम (municipal corporation) द्वारा दो बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन वहां जर्जर छत के नीचे दर्शकों को बिठाकर लगातार फिल्मों का प्रदर्शन जारी था। कल रात को भी शो जारी रहा तो आज सुबह निगम की टीम ने वहां पहुंचकर टॉकिज सील (sealed) कर दिया।
नगर निगम अधिकारियों की टीम आज सुबह पूरी तैयारी के साथ कस्तूर सिनेमागृह पहुंची। वहां जैसे ही कार्रवाई की भनक टॉकिज से जुड़े लोगों को लगी तो वे भी पहुंच गए। नगर निगम अधिकारी विनोद अग्रवाल के मुताबिक टॉकिज पिछले कई वर्षाें से जर्जर हालत में था और प्रवेश द्वार से लेकर बालकनी तक के हिस्से में छतों का मटेरियल न केवल गिरता था, बल्कि कई जगह छतों और दीवारों पर सरिए नजर आने लगे थे। इसी के चलते दो बार निगम ने नोटिस जारी कर टॉकिज प्रबंधन को हिदायत थी कि टॉकिज में पर्याप्त सुधार करें, अन्यथा निगम द्वारा कार्रवाई कर टॉकिज सील कर दिया जाएगा, मगर उसके बावजूद वहां सुधार कार्य नहीं कराए गए तो आज सुबह टॉकिज के मुख्य द्वार से लेकर आसपास के हिस्सों को पूरी तरह सील कर मेन गेट भी लॉक करा दिया गया।