• img-fluid

    इन्दौर : बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार के विरोध में राजबाड़ा पर धरना

  • August 16, 2024

    हिंदरक्षक संगठन के धरने में साधु-संतों सहित हिंदूवादी नेता हुए शामिल

    इन्दौर। बांगलादेश (Bangladesh) में लगातार हिन्दुओं ( Hindus) पर हो रहे अत्याचार (Atrocity) और नरसंहार के विरोध में आज राजबाड़ा (raajabaada) चौक पर एक बड़ा धरना दिया जा रहा है। इस धरने में साधू-संत (saints and sages) भी शामिल हो रहे हैं। बांगलादेश में हिन्दुओं पर होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए आम लोगों से हस्ताक्षर भी करवाए जा रहे हैं।



    हिन्द रक्षक संगठन द्वारा यह धरना रखा गया है। यह पहली ही बार है कि बांगलादेश में पिछले कई दिनों से चल रही विरोध की आग में हिन्दू समाज को निशाना बनाने के विरोध में इस प्रकार का धरना आयोजित किया गया है। राजबाड़ा पर आयोजित धरने में हिन्द रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य सिंह गौड़, पार्षद राकेश जैन, रामचन्द्र जाधव, महेश शर्मा, प्रीतम लूथरा, सीतलामाता बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमा पंजवानी, मुस्कान गु्रप के हेमंत छाबडिय़ा आदि शाामिल हुए हैं। वहीं साधु-संत भी धरने में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग कर रहे हैं। गौड़ ने बताया कि जिस तरह से हिन्दू समाज को निशाना बनाकर उनका नरसंहार किया जा रहा है, उसके विरोध में भारत का हिन्दू समाज भी उद्वेलित हैं। सरकार को जल्द से जल्द वहां की सरकार से चर्चा कर इस पर रोक लगाना चाहिए। इसके साथ ही आज हिन्दू समाज के लोग हस्ताक्षर भी कर रहे हैं।

    Share:

    कोलकाता अस्पताल में तोड़फोड़ पर HC की सख्त टिप्पणी, बेहतर होगा अस्पताल बंद किया जाए

    Fri Aug 16 , 2024
    नई दिल्ली. कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में 14 अगस्त की रात हुई तोड़फोड़ (Demolition) पर सख्त टिप्पणी की है. हाईकोर्ट ने कहा है कि यह घटना राज्य मशीनरी की पूर्ण नाकामी का सबूत है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि बेहतर होगा कि अस्पताल को बंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved