हिंदरक्षक संगठन के धरने में साधु-संतों सहित हिंदूवादी नेता हुए शामिल
इन्दौर। बांगलादेश (Bangladesh) में लगातार हिन्दुओं ( Hindus) पर हो रहे अत्याचार (Atrocity) और नरसंहार के विरोध में आज राजबाड़ा (raajabaada) चौक पर एक बड़ा धरना दिया जा रहा है। इस धरने में साधू-संत (saints and sages) भी शामिल हो रहे हैं। बांगलादेश में हिन्दुओं पर होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए आम लोगों से हस्ताक्षर भी करवाए जा रहे हैं।
हिन्द रक्षक संगठन द्वारा यह धरना रखा गया है। यह पहली ही बार है कि बांगलादेश में पिछले कई दिनों से चल रही विरोध की आग में हिन्दू समाज को निशाना बनाने के विरोध में इस प्रकार का धरना आयोजित किया गया है। राजबाड़ा पर आयोजित धरने में हिन्द रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य सिंह गौड़, पार्षद राकेश जैन, रामचन्द्र जाधव, महेश शर्मा, प्रीतम लूथरा, सीतलामाता बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमा पंजवानी, मुस्कान गु्रप के हेमंत छाबडिय़ा आदि शाामिल हुए हैं। वहीं साधु-संत भी धरने में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग कर रहे हैं। गौड़ ने बताया कि जिस तरह से हिन्दू समाज को निशाना बनाकर उनका नरसंहार किया जा रहा है, उसके विरोध में भारत का हिन्दू समाज भी उद्वेलित हैं। सरकार को जल्द से जल्द वहां की सरकार से चर्चा कर इस पर रोक लगाना चाहिए। इसके साथ ही आज हिन्दू समाज के लोग हस्ताक्षर भी कर रहे हैं।