इंदौर (Indore)। शहर के बायपास और इंदौर-देवास सिक्स लेन हाईवे (Indore-Dewas Six Lane Highway) के मेंटेनेंस संबंधी टेंडर अब 7 जून को खोले जाएंगे। पहले ये टेंडर 2 जून को खुलना थे, लेकिन निर्माण एजेंसियों के आग्रह पर यह तारीख पांच दिन और बढ़ा दी गई। इंदौर-देवास सिक्स लेन के खस्ताहाल हिस्सों के पैचवर्क का काम इसी महीने एजेंसी को सौंपने की तैयारी है। 118 करोड़ रुपए के इस टेंडर का ठेका लेने वाली एजेंसी को पांच साल तक सडक़ का रखरखाव करना होगा।
नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) के अफसरों का कहना है कि यह बात सही है कि मानसून सीजन में सामान्यत: मेंटेनेंस संबंधी ज्यादा काम नहीं हो पाते, लेकिन जो काम मानसून में करना संभव हैं, उन्हें एजेंसी से करवाया जाए। डामर की सडक़ पर जहां-जहां रखरखाव होना है, उसका काम मानसून सीजन बीतने के बाद हाथ में लिया जाएगा। इंदौर बायपास और इंदौर-देवास हाईवे की कुल लंबाई 45 किलोमीटर है। जब से एनएचएआई ने निजी कंपनी इंदौर-देवास टोलवेज से ठेका छीना है, तब से एनएचएआई ही सीधे ठेकेदार नियुक्त करके सडक़ का मेंटेनेंस करवा रही है।
एनएचएआई इंदौर यूनिट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांजल ने बताया कि टेंडर में मुख्य मार्ग (मेन कैरेज-वे) के साथ दोनों तरफ की सर्विस रोड भी दुरुस्त की जाएगी। बारिश के बाद सडक़ पर ज्यादा गड्ढे होते हैं, इसीलिए विभाग अभी से रखरखाव की तैयारी कर रहा है। इससे मानसून सीजन बीतने के तुरंत बाद पैचवर्क का काम शुरू हो सकेगा। बारिश के दौरान डामर के प्लांट बंद रहते हैं, इसलिए वह काम बाद में ही हो सकेगा, लेकिन दूसरे जरूरी काम किए जाएंगे। टुकड़ों-टुकड़ों में बंद बायपास की बंद स्ट्रीट लाइटों को चालू करने की प्रक्रिया भी की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved