• img-fluid

    इंदौर: गोम्मटगिरी में अतिक्रमण के खिलाफ जैन समाज का गांधीनगर थाने पर प्रदर्शन

  • September 28, 2023

    इंदौर। गोमटगिरी पर हुए अतिक्रमण के विरोध में संपूर्ण जैन समाज ने गांधीनगर थाने पर प्रदर्शन कर रहा है। कृपया जो लोग घर में हैं, वह भी आए और इस विरोध में शामिल हों, यह आंदोलन बिना रुके ऐसे ही चलता रहेगा। कृपया पूरी इंदौर की जैन समाज यहां इकट्ठे हो और इस आंदोलन में अपनी सहभागिता दें। अगर आज आप नहीं आए तो गोमटगिरी तीर्थ हाथ से जाने की जिम्मेदारी आप सबकी होगी।

    गोमट गिरी पर गुर्जर समाज द्वारा अचानक फिर से अवेध निर्माण आज शुरू कर दिया गया। जिसकी जानकारी लगते ही समग्र जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में गांधी नगर थाने पर एकत्रित हो गए। प्रशासन को तुरंत शिकायत दर्ज करा कर अवेध निर्माण को रूकवाया गया।

    जैन समाज गांधी नगर थाने पर धरने पर बैठा। ACP रूबीना रिजवान एवं SDM अजय शुक्ला के समक्ष जैन समाज ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए अवेध निर्माण करने वाले डालचंद गुर्जर एवम उनके साथियों की तत्काल गिरफ्तारी एवम अवेध निर्माण को तत्काल ध्वस्त किए जाने की मांग की।


    इस अवसर पर भरत मोदी, नरेंद्र वेद, सौरभ पाटोदी, संजय पाटोदी, नकुल पाटोदी, प्रदीप बड़जात्या, मनीष अजमेरा, कमल रावका, जेनेश झांझरी, पिंकेश टोंग्या, अशोक पाटोदी, डी के जैन (DSP), मयंक जैन, देवेंद्र पाटोदी, राजेंद्र गंगवाल, विपिन गंगवाल, राजेश जैन दद्दू, हर्ष गोधा, निलेश सेठी, निलेश छाबड़ा, कैलाश मामा अजमेरा, प्रमोद पापड़ीवाल, सुनील पहाड़िया, निलेश सोनी, कमलेश गंगवाल, सहित महिलाएं भी बड़ी संख्या में धरने पर बैठी।

    पर्युषण पर्व बिगाड़ने की साजिश
    समाज जनों ने कहा की अहिंसक जैन समाज के सबसे बड़े दस लक्षण पर्व पर्युषण पर्व को बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है। समाज को सड़क पर उतरने के लिए विवश किया जा रहा है। किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए प्रशासन जिमेद्दार होगा।

    Share:

    कनाडा व भारत के बीच बिगड़ते रिश्तों से विद्यार्थियों की बढ़ी चिंता, जनवरी में शुरू होनी हैं कक्

    Thu Sep 28 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । कनाडा में आठ जनवरी से सेशन शुरू होने जा रहा है। पंजाब के 36 हजार विद्यार्थी दाखिला ले चुके हैं और 70 फीसदी विद्यार्थियों का वीजा आ चुका है और एयर टिकट बुक हो चुकी है, लेकिन कनाडा व भारत के बीच बिगड़ते रिश्तों से विद्यार्थियों में चिंता बढ़ गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved