• img-fluid

    INDORE : 20 साल से बंद पड़ी जेल की पानी की टंकी ढहाई

  • July 16, 2021

    इन्दौर। सेंट्रल जेल (Central Jail )  में 30 साल पूर्व बनाई गई जिस पानी की टंकी (Tank) को कल रात जेल प्रशासन (Jail Administration) ने ढहाया है, वह 20 सालों से यूं ही खड़ी थी और उससे पानी की कोई सप्लाय नहीं हो पा रही थी। जेल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। जेल सूत्रों के अनुसार उक्त टंकी का निर्माण 1986-87 में इसलिए किया गया था, ताकि जेल के दो हजार बंदियों की प्यास बुझाई जा सके और पानी (Water) की सप्लाय (Supply)  पूरी जेल में हो सके। हालांकि बाद में ट्यूबवेल लगाए जाने के कारण सप्लाय सीधे होने लगी थी और पानी की टंकी का उपयोग नहीं हो पा रहा था। तत्कालीन जेल अधीक्षक लालजी मिश्रा के कार्यकाल 2005 से ही पानी की टंकी बंद थी। जेल में चार बोरिंग हैं, जिनसे पूरे जेल (Jail)  को पानी सप्लाय होता है। जेल के अंदर एक बड़ा आरओ भी लगाया गया है, ताकि शुद्ध पानी मिल सके।


    खतरा बनी थी पानी की टंकी

    जिस टंकी को कल रात ढहाया गया, वो जेल की सुरक्षा के लिए खतरा बनी हुई थी, क्योंकि राजकुमार ब्रिज के किनारे तो चद्दरें ढंकी हुई हैं, जिससे जेल की आवाजाही नहीं दिखती है, लेकिन पानी की टंकी पर कोई भी व्यक्ति किसी तरह की संदिग्ध वस्तु फेंक सकता था। इसको ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। रात को ब्रिज के दोनों ओर से रास्ता बंद कर टंकी को गिराया गया।


    Share:

    तीन दिन और शादियां, फिर चार माह का लम्बा इंतजार

    Fri Jul 16 , 2021
    देवशयनी एकादशी से शुरु होगा चातुर्मास, 18 जुलाई को भड़ली नवमी पर है लग्न का अबुझ मुहूर्त, इस दिन होगी कई शांदियां कोरोना (Corona) की वजह से इस बार मई-जून (May-June) में सीमित शादियां (Weddings) हुईं, अब जुलाई में गिनती के तीन दिन विवाह के लिए बचे है, मई-जून में शादी करने से चूकने वालों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved