इंदौर के बिगड़ते हालातों के मद्देनजर व्यापारियों, समाजसेवी सहित अन्य संगठनों ने की शासन-प्रशासन से अपील
इंदौर। शहर के हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं, क्योंकि हर 24 घंटे में कोरोना (Corona) के घोषित 800-900 तो अघोषित 1500 से अधिक मरीज बढ़ रहे हैं। बाजारों (Markets) में भीड़ और लोगों की बेवजह आवाजाही रोकने की अपील लगातार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों-मीडिया द्वारा की जा रही है। अब सेल्फ लॉकडाउन (Self Lockdown) से लेकर भीड़भरे बाजारों को हफ्ते-10 दिन के लिए बंद करने की मांग भी तेजी से उठने लगी है। शहर के चिकित्सकों, समाजसेवी (Social workers), व्यापारी (Traders) संगठनों से लेकर कारोबारियों ने भी बाकायदा अपने वीडियो सोशल मीडिया (Video Social Media) पर भेजकर इस तरह की अपील की है। अभी हालांकि शासन-प्रशासन ने रविवार के लॉकडाउन के अलावा रात 10 से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू (Curfew) ही घोषित रखा है, मगर अब और अन्य सख्त प्रतिबंधात्मक कदम उठाए जाने की मांग शुरू हो गई है।
शहर के अधिकांश अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हंै और आईसीयू (ICU) से लेकर इंजेक्शनों की भी जमकर मारामारी मची हुई है। दूसरी तरफ ऑक्सीजन (Oxygen) सिलेंडरों का भी टोटा पड़ रहा है तो निजी टेस्टिंग लैब में कोरोना जांच करवाने वालों की इतनी भीड़ उमड़ रही है कि वहां भी घंटों की वेटिंग चल रही है और दो से तीन दिन में परिणाम दिए जाने की बात की जा रही है। सभी निजी लैब में लगातार टेस्टिंग का काम चल रहा है तो दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज की लैब में भी सैंपलिंग बढ़ाई गई है। कल भी 5793 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 866 नए मरीज बताए गए। हालांकि सुबह एरिया वाइज तैयार लिस्ट में कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र 928 तक पहुंच गई। वहीं कल रात कलेक्टर मनीषसिंह ने आदेश जारी कर 8 माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया (Containment Area) भी घोषित कर दिए, जहां लगातार मरीजों की संख्या ज्यादा है। इनमें सुदामा नगर, विजय नगर, राजेन्द्र नगर, सुखलिया, खजराना, योजना 78, नंदानगर और महालक्ष्मी नगर शामिल हैं। दूसरी तरफ अब सेल्फ लॉकडाउन के अलावा भीड़भरे बाजारों को हफ्ते-10 दिन के लिए बंद करवाने की मांग भी तेजी से उठने लगी है। प्रशासन को शहर के जाने-माने चिकित्सकों, समाजसेवियों, कारोबारी संगठनों और यहां तक कि नागरिकों द्वारा भी इस आशय के वीडियो भेजे गए हैं, जिसमें जनता से घरों में ही रहने और सेल्फ लॉकडाउन के अलावा अन्य प्रतिबंधात्मक कदम उठाए जाने की भी अपील की जा रही है। मालवा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अजीतसिंह नारंग, अभ्यास मंडल के नेताजी मोहिते, स्माल स्कैल ड्रग मैन्यूफैक्चरिंग के हिमांशु शाह, लघु उद्योग भारती के महेश गुप्ता, पोलोग्राउंड औद्योगिक क्षेत्र के धनंजय चिंचालकर, सीए एसोएिशन के अरविंद चावला, स्किल डेवलपमेंट के आईआर कुमार, ऑर्बिट्रेशन फोरम के सचकुमार कौल, ईवा वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ग्रुप की प्रमुख भारती मंडोले सहित अन्य लोगों ने इस तरह की अपील की है, जिसमें कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए कुछ समय का लॉकडाउन लगाने की मांग शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, मुख्यमंत्री से की है। छप्पन दुकान, राजबाड़ा से लेकर मंडी सहित उन क्षेत्रों में कुछ समय का बंद कराया जा सकता है, जहां अधिक भीड़ उमड़ती है। किराना, दवाई, आवश्यक सेवाएं इस दौरान चालू रखी जा सकती हैं।
मुख्यमंत्री ने भी एक दिन और लॉकडाउन बढ़ाने के दिए संकेत
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे और समाज के विभिन्न वर्गों के अलावा कल उन्होंने इंदौर सहित अन्य जिलों के मीडियाकर्मियों से भी वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए चर्चा की। इसमें इंदौर, भोपाल जैसे बड़े शहरों में तेजी से कोरोना संक्रमण बढऩे पर चिंता जाहिर की। वहीं यह भी कहा कि अभी रविवार का ही लॉकडाउन घोषित है, लेकिन जरूरत पडऩे पर एक दिन और लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जा सकता है, जिसके चलते यह चर्चा भी चल पड़ी कि रविवार के अलावा शनिवार को भी लॉकडाउन घोषित किया जा सकता है। हालांकि प्रशासन ने इस संबंध में कोई निर्णय फिलहाल नहीं लिया है, मगर प्रतिबंधात्मक कदम जरूर उठाए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved