• img-fluid

    INDORE : लापता युवक की डीकम्पोज्ड लाश झाडिय़ों में मिली, हाथ पर गोली लगने का निशान

  • March 27, 2022

    इंदौर।  रालामंडल क्षेत्र (Ralamandal Area) में झाडिय़ों में 25 साल के एक युवक की लाश मिली। पुलिस (Police) पता लगा रही है कि उसकी हत्या हुई या उसने आत्महत्या (Suicide) की। वह घर से दोस्त की जन्मदिन पार्टी (Birthday Party) में जाने का कहकर निकला था।


    तेजाजी नगर पुलिस (Tejaji Nagar Police) ने बताया कि बीते दिनों सेंचुरी पार्क (Century Park) के समीप एक मोटरसाइकिल बरामद हुई थी। उसके बारे जानकारी निकाली तो पता चला कि पांजरिया महू का रहने वाला राहुल पिता विष्णुप्रसाद यादव 23 तारीख से लापता है। पुलिस और उसके परिजन उसकी तलाश में लग गए। बाद में जहां बाइक मिली उन झाडिय़ों से कुछ ही दूरी पर राहुल का डीकम्पोज्ड शव मिला। टीआई आरडी कानवा (TI Rd Kanwa) का कहना है कि आशंका है कि उसने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की होगी। वह घर से कहकर निकला था कि इंदौर में दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जा रहा है। उसके बाद उसका पता नहीं चला। परिजन का कहना है कि उसके हाथ पर गोली लगने का निशान है, जिससे लगता है कि किसी ने उसकी हत्या की होगी। उधर राहुल की आखिरी बात ढाबली में रहने वाले दोस्त पुनीत यादव से हुई थी। पुनीत को पुलिस बयान के लिए थाने बुला रही है, लेकिन वह नहीं आ रहा है।

    Share:

    नितिन गडकरी ने खुद को बताया 'महाराष्ट्र का राजदूत', बोले- बिना राजनीति के होने चाहिए विकास कार्य

    Sun Mar 27 , 2022
    पूणे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि विकास कार्य, चाहे वह महाराष्ट्र में हो या भारत के किसी और राज्य में, उन्हें किसी भी तरह की राजनीति को बीच में लाए बिना पूरा किया जाएगा। शनिवार को वे सांगली में दो राष्ट्रीय राजमार्ग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved