• img-fluid

    INDORE : रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला, एटीएम से निकाले हजारों रुपए और मोबाइल गायब

  • January 12, 2022

    परिजनों ने जताई आशंका…मौत को लेकर उठाए सवाल
    इंदौर।  रेलवे ट्रैक (Railway track) पर एक युवक (youth) का शव (dead body) मिला। वह रुपए निकालने के लिए निकला था। मौके पर रुपए और मोबाइल (mobile) नहीं मिला, जिससे लूट की आशंका व्यक्त की जा रही है। हादसा कैसे हुआ इस पर संशय बना हुआ है।


    एमआर-10 ब्रिज (MR-10 bridge) के नीचे पटरी पर स्कीम नंबर 78 के रहने वाले साहिल का शव मिला। ट्रेन भी वहीं खड़ी थी। साहिल के परिजन का कहना है कि वह कोरियर सर्विस (courier service) में काम करता था। कल उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया तो बैंक से रुपए निकालने के लिए निकला। उसने बैंक (bank) से रुपए भी निकाल लिए थे। परिजन को फोन कर उसने यह बात बताई थी। उसने करीब 18 हजार रुपए निकाले थे। इसके बाद परिजन के पास पुलिस (police) का फोन आया कि साहिल का शव मिला है। बताया जा रहा है कि साहिल का शव पटरी से हटाया और फिर वहां खड़ी ट्रेन आगे बढ़ी। साहिल की मौत ट्रेन से टकराने से हुई या ट्रेन (train) आने के पहले उसके साथ किसी ने मारपीट कर उसे फेंका या पहले किसी ट्रेन से वह टकरा गया था, ऐसे कई सवाल उसकी मौत को लेकर उठ रहे हैं। लेकिन उसके पास बैंक से निकाले रुपए और मोबाइल नहीं मिला, जिसको लेकर परिजन शंका जाहिर कर रहे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post-mortem report) आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

    Share:

    आप अगले हफ्ते करेगी मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान, केजरीवाल बोले- पंजाब में कानून व्यवस्था की...

    Wed Jan 12 , 2022
    चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब होती जा रही है, चन्नी सरकार इसे संभाल नहीं पा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री के चेहरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved