img-fluid

इन्दौर : दस दिन से लापता टेलर की लाश रेलवे स्टेशन पर मिली

January 31, 2023

इन्दौर। दस दिनों से लापता एक टेलर मास्टर की लाश रेलवे स्टेशन पर मिली। पुलिस ने इसे पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भेजा था, जहां उसकी पत्नी ने शिनाख्त की।

पुलिस जीआरपी (police grp) के मुताबिक 50 वर्षीय उत्तम मालवीय निवासी गौरी नगर का मानसिक संतुलन खराब था और इलाज भी चल रहा था। वो अचानक दस दिन पूर्व घर से निकल गया था। परिवार वालों ने भी उसकी काफी तलाश की थी। स्टेशन परिसर में कल वो चलते-चलते गिर पड़ा था और उसकी मौत हो गई थी। बाद में उसकी जेब से एक पर्ची मिली थी, जिसमें उसकी पत्नी का मोबाइल नम्बर था। पत्नी ने पुलिस को बताया कि वो पहले रेडिमेड काम्प्लेक्स (Readymade Complex) में कटिंग का काम करते थे। पत्नी एक निजी अस्पताल (private hospital) में काम करती है। मृतक की पांच पुत्रियां हैं।


भाइयों को स्कूल छोड़ने के बाद बहन ने जान दी

इंदौर। एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं हुआ है। 17 वर्षीय निकिता पिता मातादीन निवासी नंदबाग को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि निकिता ने 9वीं तक पढ़ाई की थी। इसके बाद से वह घर पर ही रहती थी। कल दोपहर को दोनों भाइयों को स्कूल छोड़ने गई और लौटकर यह कदम उठा लिया। घटना के समय निकिता की मां नौकरी पर गई थी। बहन भी घर पर नहीं थी। अभी तक किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं जब्त हुआ है।

नशे में ब्लैड से खुद का हाथ काटा…

इंदौर। नशे में एक शख्स ने खुद का हाथ ब्लैड से काट लिया। उसका इलाज जारी है। कमल पिता जामसिंह निवासी भील कॉलोनी को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया। वह कल शराब के नशे में था। घरेलू विवाद के बाद उसने आत्महत्या के मकसद से हाथ  की नस काटने के लिए ब्लैड मारी, जो अंदर जा धंसी।

Share:

सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है ज्यादा गुस्सा, इन 5 तरीको से पा सकते हैं खुद पर काबू

Tue Jan 31 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। बिगड़ती लाइफस्टाइल (deteriorating lifestyle) और बढ़ते वर्कलोड के चलते लोगों के व्यवहार में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. लेकिन जो सबसे बड़ा चेंज युवाओं में देखने को मिल रहा है वह है उनका बढ़ता गुस्सा. वैसे तो गुस्सा हम सभी को आता है और यह एक इंसानी प्रवृत्ति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved