बेटमा में ज्वेलरी शॉप पर सनसनीखेज वारदात
इंदौर। एक ज्वेलरी शॉप (Jewelery Shop) में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात हो गई। ज्वेलर्स का कहना है कि चार लुटेरे दुकान में घुसे और कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर चांदी ले गए। हालांकि पुलिस मामले को संदेहास्पद मान रही है, क्योंकि ज्वेलर्स रिपोर्ट लिखाने तत्काल थाने पर नही आया। पुलिस मौके पर पहुंची और कहने लगी कि अगर ऐसी कोई वारदात हुई तो रिपोर्ट लिखाओ, तब जाकर ज्वेलर्स ने रिपोर्ट लिखाई।
बेटमा पुलिस (Betma Police) से मिली जानकारी के अनुसार पवन पिता सुरेंद्र सोनी निवासी दिनेश काबरा का मकान लाइफ सिटी कालीबिल्लौद (Kalibilloud) की पवन ज्वेलर्स नाम से पद्मश्री कॉम्प्लेक्स भोजपुर कॉलोनी में दुकान है। पवन आलीराजपुर (Alirajpur) से कुछ दिनों पहले ही यहां आकर ज्वेलरी का व्यापार करने लगा। उसका कहना है कि वह दुकान पर अकेला था, तभी चार बदमाश दुकान पर आए और पिस्टल अड़ाकर तिजोरी से सोने-चांदी की ज्वेलरी लूट ले गए। वारदात के बाद कई घंटों तक ज्वेलर्स ने पुलिस को सूचना नहीं दी। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और छानबीन की। बाद में ज्वेलर्स को रिपोर्ट लिखाने आने को कहा, लेकिन इसके बाद भी ज्वेलर्स काफी देर बाद रिपोर्ट लिखाने पहुंचा। सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में लुटेरे कैद हुए हैं, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सारे बदमाश नकाब पहने हुए थे। पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आ रही है कि ज्वेलर्स पर काफी कर्जा था। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वारदात कोई षड्यंत्र तो नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved