• img-fluid

    INDORE : दिनदहाड़े लूट, कनपटी पर पिस्टल अड़ाई, ले गए जेवर

  • March 08, 2021

    बेटमा में ज्वेलरी शॉप पर सनसनीखेज वारदात
    इंदौर। एक ज्वेलरी शॉप (Jewelery Shop) में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात हो गई। ज्वेलर्स का कहना है कि चार लुटेरे दुकान में घुसे और कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर चांदी ले गए। हालांकि पुलिस मामले को संदेहास्पद मान रही है, क्योंकि ज्वेलर्स रिपोर्ट लिखाने तत्काल थाने पर नही आया। पुलिस मौके पर पहुंची और कहने लगी कि अगर ऐसी कोई वारदात हुई तो रिपोर्ट लिखाओ, तब जाकर ज्वेलर्स ने रिपोर्ट लिखाई।


    बेटमा पुलिस (Betma Police) से मिली जानकारी के अनुसार पवन पिता सुरेंद्र सोनी निवासी दिनेश काबरा का मकान लाइफ सिटी कालीबिल्लौद (Kalibilloud) की पवन ज्वेलर्स नाम से पद्मश्री कॉम्प्लेक्स भोजपुर कॉलोनी में दुकान है। पवन आलीराजपुर (Alirajpur) से कुछ दिनों पहले ही यहां आकर ज्वेलरी का व्यापार करने लगा। उसका कहना है कि वह दुकान पर अकेला था, तभी चार बदमाश दुकान पर आए और पिस्टल अड़ाकर तिजोरी से सोने-चांदी की ज्वेलरी लूट ले गए। वारदात के बाद कई घंटों तक ज्वेलर्स ने पुलिस को सूचना नहीं दी। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और छानबीन की। बाद में ज्वेलर्स को रिपोर्ट लिखाने आने को कहा, लेकिन इसके बाद भी ज्वेलर्स काफी देर बाद रिपोर्ट लिखाने पहुंचा। सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में लुटेरे कैद हुए हैं, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सारे बदमाश नकाब पहने हुए थे। पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आ रही है कि ज्वेलर्स पर काफी कर्जा था। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वारदात कोई षड्यंत्र तो नहीं है।

    Share:

    Redmi के इस दमदार फोन की धूम! सिर्फ 5 मिनट में बिक गए 3 लाख से ज़्यादा फोन

    Mon Mar 8 , 2021
    डेस्क। शियोमी (Xiaomi) के रेडमी K40 सीरीज़ (Redmi K40) को चीन में इसी महीने लॉन्च किया गया है, और हाल ही में इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया. सेल में फोन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, और कंपनी की दी गई जानकारी के मुताबिक कंफर्म हुआ है कि सेल में रेडमी K40 के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved