इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) मे विधि अध्ययन शाला का मामला तूल पकड़ चुका है। भोपाल में शिकायत के बाद कुलपति ने जांच कमेटी तो बना दी लेकिन विधि विभागाध्यक्ष का विरोध कर रहे एबीवीपी के छात्र इससे संतुष्ट नहीं है उन्होंने अब कुलपति को हटाने की मांग पर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का मन बना लिया है आज शाम तक इसमें रणनीति बनाई जाएगी और कल से कुलपति हटाओ यूनिवर्सिटी बचाओ अभियान की शुरुआत एबीवीपी करेगी।
1 सप्ताह पहले यूनिवर्सिटी (university) के विधि विभागाध्यक्ष और छात्रों के बीच खेलने को लेकर मनाही के बाद विवाद की स्थिति बन गई। सप्ताहभर छात्र विभागाध्यक्ष अर्चना राका हटाने की मांग कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, कुलपति और छात्रों के बीच समन्वय नहीं बन पाया आखिरकार ट्विटर पर सीएम, उच्च शिक्षा मंत्री शिकायत दर्ज कराई गई इसके बाद कल कुलपति ने ताबड़तोड़ जांच समिति बना दी लेकिन एबीवीपी के छात्र जांच समिति बनाने को लेकर इसलिए नाराज हैं कि यूनिवर्सिटी में कई बार समितियां बनती है, जिस ठोस निर्णय नहीं होता और मामला रफा-दफा कर दिया जाता है। एबीवीपी के कार्यालय मंत्री घनश्याम सिंह ने बताया कि कुलपति डॉ रेणु जैन छात्र हित में निर्णय लेने में सक्षम है एबीवीपी की ओर से यह भी आरोप लगाया गया कि यूनिवर्सिटी में लगातार शिक्षकों की कमी बैकलॉग के पदों पर नियुक्ति नहीं होना, परीक्षा विभाग में अव्यवस्थाएं, आरएनटी के यूनिवर्सिटी ऑफिस प्रमुख पदों पर अधिकारियों की मनमानी में आदि कई आरोप लगाए जा रहे हैं। कुल मिलाकर विधि विभागाध्यक्ष पर निर्णय मामले में कुलपति की देरी ने नया मोड़ ले लिया है। एबीवीपी के छात्र कुलपति को हटाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कल से करेंगे इसके लिए वृहद स्तर पर रणनीति बनाई जा रही है।
यह कह रहे है जवाबदार
विधि विभागाध्यक्ष के मामले में छात्रों का विरोध को देखते हुए जांच समिति बना दी गई है जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी, विभागाध्यक्ष अर्चना राका भी छुट्टी पर चली गई है । वही छात्र जो मांग करते हैं वह नियमों में होना चाहिए। छात्र हित को देखते हुए निर्णय लिए जाएंगे।
डॉ. रेणु जैन- कुलपति, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved