• img-fluid

    भोपाल राजभवन में गूंजा इंदौर DAVV का मामला, जानिए क्या है ABVP के आंदोलन का कारण

  • March 12, 2023

    • विभागाध्यक्ष को नहीं हटाने पर एबीवीपी मुखर, अब कुलपति को हटाने पर अड़े
    • कल से बदलेगा आंदोलन का स्वरूप, आज शाम तक नई रणनीति

    इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) मे विधि अध्ययन शाला का मामला तूल पकड़ चुका है। भोपाल में शिकायत के बाद कुलपति ने जांच कमेटी तो बना दी लेकिन विधि विभागाध्यक्ष का विरोध कर रहे एबीवीपी के छात्र इससे संतुष्ट नहीं है उन्होंने अब कुलपति को हटाने की मांग पर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का मन बना लिया है आज शाम तक इसमें रणनीति बनाई जाएगी और कल से कुलपति हटाओ यूनिवर्सिटी बचाओ अभियान की शुरुआत एबीवीपी करेगी।


    1 सप्ताह पहले यूनिवर्सिटी (university) के विधि विभागाध्यक्ष और छात्रों के बीच खेलने को लेकर मनाही के बाद विवाद की स्थिति बन गई। सप्ताहभर छात्र विभागाध्यक्ष अर्चना राका हटाने की मांग कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, कुलपति और छात्रों के बीच समन्वय नहीं बन पाया आखिरकार ट्विटर पर सीएम, उच्च शिक्षा मंत्री शिकायत दर्ज कराई गई इसके बाद कल कुलपति ने ताबड़तोड़ जांच समिति बना दी लेकिन एबीवीपी के छात्र जांच समिति बनाने को लेकर इसलिए नाराज हैं कि यूनिवर्सिटी में कई बार समितियां बनती है, जिस ठोस निर्णय नहीं होता और मामला रफा-दफा कर दिया जाता है। एबीवीपी के कार्यालय मंत्री घनश्याम सिंह ने बताया कि कुलपति डॉ रेणु जैन छात्र हित में निर्णय लेने में सक्षम है एबीवीपी की ओर से यह भी आरोप लगाया गया कि यूनिवर्सिटी में लगातार शिक्षकों की कमी बैकलॉग के पदों पर नियुक्ति नहीं होना, परीक्षा विभाग में अव्यवस्थाएं, आरएनटी के यूनिवर्सिटी ऑफिस प्रमुख पदों पर अधिकारियों की मनमानी में आदि कई आरोप लगाए जा रहे हैं। कुल मिलाकर विधि विभागाध्यक्ष पर निर्णय मामले में कुलपति की देरी ने नया मोड़ ले लिया है। एबीवीपी के छात्र कुलपति को हटाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कल से करेंगे इसके लिए वृहद स्तर पर रणनीति बनाई जा रही है।

    यह कह रहे है जवाबदार

    विधि विभागाध्यक्ष के मामले में छात्रों का विरोध को देखते हुए जांच समिति बना दी गई है जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी, विभागाध्यक्ष अर्चना राका भी छुट्टी पर चली गई है । वही छात्र जो मांग करते हैं वह नियमों में होना चाहिए। छात्र हित को देखते हुए निर्णय लिए जाएंगे।
    डॉ. रेणु जैन- कुलपति, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी

    Share:

    Mangla Gauri Vrat 2023: साल 2023 में कब और कितने होंगे मंगला गौरी व्रत? देखें यह रही पूरी लिस्‍ट

    Sun Mar 12 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। शिव पूजा (Shiva Puja) के लिए जैसे सावन का हर सोमवार बहुत मायने रखता है वैसे ही मां पार्वती की आराधना के लिए सावन का हर मंगलवार महत्वपूर्ण माना गया है. सावन का मंगलवार (Tuesday) मां मंगला गौरी (Mangla Gauri Vrat) की पूजा के लिए समर्पित हैं. श्रावण महीने के हर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved