• img-fluid

    इंदौर-दौंड एक्सप्रेस सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन

  • October 18, 2024

    सितंबर-23 से अगस्त-24 के बीच कमाए 49.93 करोड़, दूसरे नंबर पर अवंतिका एक्सप्रेस

    इंदौर, अमित जलधारी।
    इंदौर (Indore) से चलने वाली सभी ट्रेनों में से इंदौर-पुणे-दौंड एक्सप्रेस (Indore-Pune-Daund Express) सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन (Train) बन गई है। इस ट्रेन में एक साल में रेलवे को 49.93 करोड़ रुपए की कमाई करके दी है। दूसरे नंबर पर इंदौर-मुंबई के बीच चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस(Avantika Express)  है, जिसने एक साल में 49.44 करोड़ रुपए की कमाई की है।



    यह जानकारी आरटीआई के माध्यम से प्राप्त की गई है। उज्जैन के रेल प्रेमी मोहित सक्सेना ने इंदौर से संचालित होने वाली ट्रेनों में आय के मान से अग्रणी टॉप-10 ट्रेनों और उनसे होने वाली आय की जानकारी रेलवे से मांगी थी। रेलवे ने इसी सवाल पर उक्त जानकारी उपलब्ध कराई है, जिसमें सितंबर-23 से अगस्त-24 तक 10 ट्रेनों से रेलवे को हुई कमाई का ब्योरा दिया गया है। तीसरे नंबर पर इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, चौथे पर इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट सुपरफास्ट एक्सप्रेस और पांचवें नंबर पर इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस है। दिलचस्प बात यह है कि शिप्रा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलने के बावजूद टॉप-5 ट्रेनों में जगह बनाने में कामयाब रही है। इसी तरह सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस कमाई के मामले में 10वें नंबर पर आई है।

    ये हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंदौर की टॉप-10 ट्रेनें

    ट्रेन का नाम सितंबर-23 से अगस्त-24
    तक कमाई (करोड़ रुपए में)
    इंदौर-दौंड सुपरफास्ट 499306923
    इंदौर-मुंबई अवंतिका सुपर 494407175
    इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी 430970979
    इंदौर-जबलपुर सुपरफास्ट 333022632
    इंदौर-हावड़ा शिप्रा सुपर 324214845
    इंदौर-भगत की कोठी रणथंभौर एक्सप्रेस 299008321
    इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 281832797
    इंदौर-गांधीनगर शांति एक्सप्रेस 250128090
    इंदौर-असारवा वीरभूमि एक्सप्रेस 219394288
    इंदौर-नई दिल्ली सुपर वाया रतलाम 187145984

    Share:

    अब मध्यप्रदेश को नहीं लेना पड़ेगा कर्ज, केन्द्र ने 14 हजार करोड़ दिए

    Fri Oct 18 , 2024
    नई दिल्ली। कर्ज के दलदल में फंसे मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार ने दीपावली के पूर्व एक बड़ा तोहफा देते हुए इस माह 13987 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। यह राशि हर माह मिलने वाली राशि से लगभग दोगुना है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मध्यप्रदेश सहित सभी राज्यों को मिलने वाली राशि को जारी कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved