राजेंद्रनगर क्षेत्र में देर रात हुआ हादसा… सो रही दो
मासूम बच्चियां जिंदा जली
इन्दौर। चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) के पास प्रकाश नगर (Prakash Nagar) स्थित झोपड़ी (Cottage) में आग लगने के मामले में हिरासत में ली गई जली बच्चियों (Girls) की बुआ ने पूछताछ में आग लगाने की बात कबूली है। उसकी दो शादियां (Weddings) हुई थी। पहले पति को छोडक़र वह दूसरे के साथ रहती थी। दूसरे से झगडऩे के दौरान ही पिता ने उसे थप्पड़ मार दिया था। आगजनी में दो बच्चियां जल गई है।
झोपड़ी में सोनू की दो मासूम बच्चियां (Girls) मुस्कान और नंदनी जल गई थीं। दोनों की मौत हो गई। राजेंद्र नगर टीआई मनीष डाबर (Rajendra Nagar TI Manish Dabur) ने बताया कि सोनू की बहन बरखा का पहला पति मंगल था। मंगल और बरखा एक-दूसरे से दूर हो गए। बरखा ने कमल से शादी कर ली और दोनों साथ रहने लगे। कमल और बरखा में विवाद (Controversy) हुआ। मौके पर बरखा के पिता भी थे। दोनों का विवाद बढ़ते देख पिता ने बरखा को थप्पड़ मार दिया। गुस्से में आगबबूला हुई बरखा ने पिता को डराने के लिए झोपड़ी में आग लगा दी। आग फैलने लगी तो बरखा और अन्य ने उसे बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग ने पास में बनी भाई सोनू की झोपड़ी को भी चपेट में ले लिया, जिसमें सोनू की दोनों बच्चियां सो रही थीं। घटना के दौरान सोनू और उसकी पत्नी कहीं गए हुए थे। पुलिस (Police) ने बरखा पर हत्या का केस दर्ज करने की तैयारी कर ली है। वहीं उसके पति कमल की भूमिका की जांच की जा रही है। इन झोपडि़य़ों में रहने वाले परिवार खरगोन जिले के निवासी हैं। कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग लगाने वाली बरखा को पकडऩे के लिए टीमें रवाना की थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved