img-fluid

इंदौर : डकैतों ने की दिन दहाड़े लूट, घर की महिलाओं को बंधक बनाकर नगदी और गहने ले उड़े

November 19, 2021

इंदौर । इंदौर (Indore) के भंवरकुआ इलाके में एक घर में आज दिन दहाड़े डकैती (Robbery) पड़ गयी. डकैतों ने घर की महिलाओं को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया. डकैतों की संख्या 6 थी. वो घर में रखी नगदी और गहने ले गए. इस वारदात में किसी परिचित का हाथ होने की आशंका है.

इंदौर के भंवरकुआं थाना इलाके में सनसनी फैल गयी. यहां की एक पॉश कॉलोनी में एक घर में महिलाओं को बंधक बनाकर हथियार बंद बदमाश ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. एक बदमाश पिस्टल और पांच बदमाश चाकू लेकर घर में दाखिल हुए. उन्होंने हथियार के दम पर महिलाओं को बंधक बनाया और फिर डकैती डालकर भाग गए. वारदात की तस्वीरें इसी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं.


पिता का कोरोना में निधन, मां-बेटी अकेली थीं
मिनी मुंबई में बेखौफ बदमाश दिन दहाड़े फिल्मी स्टाइल में एक घर में घुसे और डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. जिस घर में ये वारदात हुईं वह घर जयप्रकाश वैष्णव का है. जयप्रकाश वैष्णव का बीते दिसम्बर में कोरोना के कारण निधन हो गया था. उनके निधन के बाद से उनकी बेटी और उनकी पत्नी यहां रहती हैं.

मां-बेटी के मुंह पर टेप लगाया
वारदात के वक्त जब बदमाश घर में दाखिल हुए तब घर में उनकी बेटी और पत्नी अकेली थीं. घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था. बदमाशों ने हथियार के दम पर दोनों को बंधक बनाया और उनके मुंह पर टेप लगाकर बंद कर दिया. बदमाशों ने उनसे 9 करोड़ रुपये मांगे. महिलाओं ने जब इतनी बड़ी रकम होने से इंकार किया तो बदमाशों ने घर ली तलाशी ली. वहां सिर्फ डेढ लाख रुपये मिले. बदमाश यह रकम और गहने लेकर फरार हो गए.

किसी परिचित का हाथ होने की आशंका
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. FSL के अधिकारियों ने मौके पर आकर परीक्षण किया. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. ऐसा लगता है कि इसके पीछे किसी जानकार का ही हाथ है जिसे घर के हालात की जानकारी थी. या बदमाश कई दिन से घर की रैकी कर रहे थे.

Share:

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन पर लगे ये गंभीर आरोप, कप्तानी पद से दिया इस्तीफा

Fri Nov 19 , 2021
मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन (Australian Test team captain Tim Paine) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पेन पर एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज (obscene message to female colleague) भेजने का आरोप है, जिसकी जांच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा की जा रही है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved