img-fluid

हर घर तिरंगा अभियान के लिए ‘इंदौर साइक्लोथॉन’

August 13, 2023

कलेक्टर, संभागायुक्त ने चलाई साइकिल

रेसीडेंसी कोठी से राजबाड़ा होते हुए लौटी

इन्दौर। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर चलाए जा रहे ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत आज सुबह शहर के साइकिल राइडर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। तीन सौ से ज्यादा साइकिल राइडर्स अभियान के लिए रेसीडेंसी कोठी (Residency Kothi) पर एकत्रित हुए और यहां से ‘इंदौर साइक्लोथॉन’ राजबाड़ा (‘Indore Cyclothon’ Rajbada) तक पहुंची। संभागायुक्त और कलेक्टर ने भी इस साइक्लोथॉन में पैडल लगाए।


जिला प्रशासन, परिवहन विभाग और मालवा राइडर्स क्लब ने आजादी के पर्व के पहले ये आयोजन किया, जिसमें साइकिलिंग क्लब, साइक्लोफ्रीक्स, साइकिल राइडर्स, सीडब्ल्यूसीएन, ये जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और सुपर राइडर्स स्क्वाड के साथ ही शहर के साइकिल राइडर तिरंगा लेकर शामिल हुए। कलेक्टर इंदौर डॉ इलैयाराजा टी ने ‘इंदौर साइक्लोथॉन’ की शुरुआत करते हुए साइकिल राइडर्स के साथ साइकिल चलाई, तो इसमें संभागायुक्त मालसिंह भयडिय़ा ने भी कुछ दूरी तक साइकिल चलाकर सभी का साथ दिया। रेसीडेंसी कोठी से शुरू ये साइक्लोथॉन जीपीओ होते हुए शिवाजी वाटिका, गीता भवन, पलासिया, रीगल होते हुए राजबाड़ा पहुंचेगी और वहां से फिर नेहरू स्टेडियम लौटेगी। इस साइक्लोथॉन ने करीब 12 किलोमीटर का रूट तय किया, जिसे लेकर हर उम्र के साइकिल राइडर्स में जोश नजर आया। शहर के साइकिल राइडर्स के ग्रुप के सदस्यों के अलावा साइकिल चलाने वाले अन्य राइडर्स के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी इसमें शामिल हुए।

Share:

भाजपा नेता ने ऑफिस में बुलाकर की मारपीट, पुलिस ने नहीं सुनी

Sun Aug 13 , 2023
इंदौर (Indore)। भंवरकुआं क्षेत्र में एक व्यापारी का आरोप है कि उसे भाजपा नेता ने ऑफिस में बुलाकर मारपीट की। जब वह पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने आदमचेक काटकर उसे रवाना कर दिया, जबकि उसके हाथ में फ्रैक्चर है और सीने में भी चोंटें आई हैं। नरेश गंगवानी निवासी वल्लभ नगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved