इंदौर। बर्ड फ्लू के चलते कौवों की मौत जारी है। आज 11 और कौवे मृत मिले। इसके साथ ही मरने वाले कौवों का आंकड़ा 347 पर पहुंच गया। उधर मुर्गा-मुर्गी व्यापार पर भी संकट आ गया है, जिसके चलते कई दुकानें बंद हैं। हालांकि पशुपालन विभाग ने मूसाखेड़ी को छोड़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बाकी मुर्गा-मुर्गी की दुकानों को आज से खोल दिया है।
बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन वैसे तो चिंतित है, लेकिन बड़ी तादाद में उड़ते पक्षियों को बचाना बड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। पशुपालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रमोदकुमार शर्मा ने बताया कि डेली कॉलेज में कल 5 तथा निपानिया व अन्य इलाकों में 3 कौवे मिले। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में 4 कौए तथा कबूतर मृत पाए गए। मरने वाले पक्षियों का आंकड़ा अब 347 पहुंच गया है। पशुपालन विभाग की टीम द्वारा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र महू, मानपुर, सांवेर, देपालपुर और हातोद सहित अन्य इलाकों में उड़ते पक्षियों के लिए सकोरे में एंटीबॉयोटिक दवा मिलाकर रखी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved