नंदलालपुरा, पाटनीपुरा, कृष्णपुरा, पंढरीनाथ से लेकर अन्य मंडियों और राशन की दुकानों पर जमा लोग
इन्दौर। आज सुबह सब्जी (Vegetable), राशन (Ration) और अन्य सामग्री खरीदने की छूट मिलने के बाद लोगों की भीड़ सबसे पहले राशन दुकानों और मंडी(Mandi) की तरफ उमड़ी। कई जगह तो पहले वाले हालात नजर आने लगे, जहां एक साथ कई जगह लोगों काजमावड़ा लगा हुआ था। इसी के चलते जीपों से गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों (Policemen) ने पंढरीनाथ थाने के समीप दुकानदारों (Shopkeepers) को फटकार लगाई। वहीं नंदलालपुरा मंडी (Nandalpura Mandi) में भी कई दुकानदारों को फटकार लगाने के साथ वहां जमा भीड़ को हटाया गया। इसके अलावा राजमोहल्ला, शिवाजी नगर की सब्जी मंडियों के भी यही हाल थे।
आज सुबह 6 से 10 बजे तक कोरोना कफ्र्यू (Corona Curfew)में चार घंटे की ढील दी गई थी, जिसके चलते लोग कई क्षेत्रों में राशन की दुकानों से लेकर सब्जियां खरीदने के लिए उमड़ पड़े। मल्हारगंज, सियागंज, छावनी क्षेत्र की थोक किराना दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और सामान खरीदने की आपाधापी मची हुई थी। इसी प्रकार के नजारे शहर के अन्य क्षेत्रों में राशन खरीदने के लिए दिखे। सुबह से मंडियों में सब्जी की खरीदारी के लिए लोग कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) तो दूर कई जगह मास्क भी नहीं लगा रहे थे और सब्जी खरदीने की हायतौबा मचाए हुए थे। पंढरीनाथ थाने के बगल में ही सडक़ पर लगने वाली सब्जी की दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा थी और जब भीड़ बढऩे लगी तो कई लोगों ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों (Policemen) को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने वहां जमा भीड़ और दुकानदारों को फटकार लगाई। इसी प्रकार नंदलालपुरा सब्जी मंडी (Nandalpura Mandi) के मुख्य मार्ग पर भी यही हालत रही। वहां भी सब्जी खरीदने के लिए 15 से 20 लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। ओल्ड जीडीसी के पास सडक़ किनारे लगने वाली सब्जी मंडी में जब लोगों की भीड़ ज्यादा उमडऩे लगी तो वहां से गुजर रहे पुलिस और निगम के वाहनों ने दुकानदारों के साथ-साथ लोगों को भी फटकार लगाकर चेतावनी दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved