• img-fluid

    INDORE : सुबह से सब्जी और राशन के लिए उमड़ी भीड़

  • April 12, 2021

    नंदलालपुरा, पाटनीपुरा, कृष्णपुरा, पंढरीनाथ से लेकर अन्य मंडियों और राशन की दुकानों पर जमा लोग
    इन्दौर। आज सुबह सब्जी (Vegetable), राशन (Ration) और अन्य सामग्री खरीदने की छूट मिलने के बाद लोगों की भीड़ सबसे पहले राशन दुकानों और मंडी(Mandi) की तरफ उमड़ी। कई जगह तो पहले वाले हालात नजर आने लगे, जहां एक साथ कई जगह लोगों काजमावड़ा लगा हुआ था। इसी के चलते जीपों से गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों (Policemen)  ने पंढरीनाथ थाने के समीप दुकानदारों (Shopkeepers) को फटकार लगाई। वहीं नंदलालपुरा मंडी (Nandalpura Mandi) में भी कई दुकानदारों को फटकार लगाने के साथ वहां जमा भीड़ को हटाया गया। इसके अलावा राजमोहल्ला, शिवाजी नगर की सब्जी मंडियों के भी यही हाल थे।


    आज सुबह 6 से 10 बजे तक कोरोना कफ्र्यू (Corona Curfew)में चार घंटे की ढील दी गई थी, जिसके चलते लोग कई क्षेत्रों में राशन की दुकानों से लेकर सब्जियां खरीदने के लिए उमड़ पड़े। मल्हारगंज, सियागंज, छावनी क्षेत्र की थोक किराना दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और सामान खरीदने की आपाधापी मची हुई थी। इसी प्रकार के नजारे शहर के अन्य क्षेत्रों में राशन खरीदने के लिए दिखे। सुबह से मंडियों में सब्जी की खरीदारी के लिए लोग कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) तो दूर कई जगह मास्क भी नहीं लगा रहे थे और सब्जी खरदीने की हायतौबा मचाए हुए थे। पंढरीनाथ थाने के बगल में ही सडक़ पर लगने वाली सब्जी की दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा थी और जब भीड़ बढऩे लगी तो कई लोगों ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों (Policemen)  को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने वहां जमा भीड़ और दुकानदारों को फटकार लगाई। इसी प्रकार नंदलालपुरा सब्जी मंडी (Nandalpura Mandi)  के मुख्य मार्ग पर भी यही हालत रही। वहां भी सब्जी खरीदने के लिए 15 से 20 लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। ओल्ड जीडीसी के पास सडक़ किनारे लगने वाली सब्जी मंडी में जब लोगों की भीड़ ज्यादा उमडऩे लगी तो वहां से गुजर रहे पुलिस और निगम के वाहनों ने दुकानदारों के साथ-साथ लोगों को भी फटकार लगाकर चेतावनी दी।

     

     

    Share:

    Realme 8 5G स्‍मार्टफोन इस दिन होगा लांच, मिलेंगे आकर्षक फीचर्स

    Mon Apr 12 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक‍ डिवाइस निर्माता कंपनी Realme अपने लेटेस्‍ट व दमदार Realme 8 5G स्मार्टफोन 21 अप्रैल को लॉन्च कर कर सकती है, जिसकी जानकारी चीनी टेक कंपनी ने सोशल मीडिया के द्वारा बताई है । नया रियलमी फोन Realme 8 का अपग्रेड वर्ज़न होगा, जो कि पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। Realme 8 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved