इंदौर, विजय मोदी। पुलिस का मुखबिर बताकर अपराधियों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। बिचोली हप्सी रोड, भैसासुर मंदिर के सामने फ्रेंड्स ऑटो गैरेज पर गुरुवार दोपहर को अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया है। कनाडिया पुलिस के अनुसार घायल देवेंद्र नागर निवासी मुसाखेड़ी, साथी कान्हा भारद्वाज निवासी शिवनगर मुसाखेड़ी ,पुताई का काम करते हैं, पुताई करने के लिए फ्रेंड्स ऑटो गैरेज के पीछे बने मकान में पुताई करने के लिए आए थे। फरियादी ने बताया कि आरोपी का नाम सूरज ऊपर सूर्या निवासी संविद नगर 2 अंशुल निवासी स्कीम नंबर 140।
तभी अपराधियों ने रेकी कर देवेंद्र पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया , जान से मारने की धमकी दी, अगली बार मुखबरी करेगा तो जान से मार देंगे, और वहां से भाग , गैरेज संचालक व कर्मचारियों ने दौड़कर पीछा किया लेकिन हाथ नहीं लगे, घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है ,देवेंद्र के सीने में और हाथों में गहरी चोट आई है। गैरेज के कर्मचारियों ने घायल देवेंद्र को तुरंत एम वाय अस्पताल भिजवाया वह पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अपराधियों की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि अपराधियों के नाम गुंडा लिस्ट में भी हैं और अभी जेल से छूटे हे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved