img-fluid

इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, सस्पेंड जेल प्रहरी सहित दो आरोपी गिरफ्तार, तीन लाख रुपए की ड्रग्स बरामद

January 04, 2025

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों (Two Accused) को गिरफ्तार (Arrest) किया है, जिनके पास से तीन लाख रुपए मूल्य की ड्रग्स (Drugs) बरामद की गई। आरोपियों में एक जेल प्रहरी और एक महिला शामिल है। दोनों आरोपी ब्राउन शुगर और एमडी ड्रग्स की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें क्राइम ब्रांच डीसीपी ने बताया कि उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी इवेंट कंपनी की महिला श्रुति निषाद और जेल प्रहरी दीपक यादव ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं।


इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर और 10 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किए। महिला आरोपी श्रुति निषाद को इवेंट कंपनी से जोड़ा गया है, जबकि जेल प्रहरी दीपक यादव अलीराजपुर जेल में पदस्थ था, लेकिन पत्नी से विवाद के चलते उसे सस्पेंड कर दिया गया था। दीपक यादव टोल बेरियर पर अपनी वर्दी का इस्तेमाल करते हुए ड्रग्स की तस्करी करता था और उसे राजस्थान से लाकर इंदौर में बेचता था। गिरफ्त में आये इन दोनों ही आरोपियों से क्राइम ब्रांच के द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है।

Share:

देश का हर घर बनेगा लखपति, SBI नए साल पर लेकर आया धांसू स्कीम

Sat Jan 4 , 2025
डेस्क: देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई अब हर घर को लखपति बनाने का प्लान लेकर आया है. भारतीय स्टेट बैंक हर घर लखपति नाम की डिपॉजिट स्कीम लेकर आया है. वहीं एसबीआई सीनियर सिटीजंस के लिए नई स्कीम एसबीआई पैट्रन्स नाम की स्कीम लेकर आया है. एसबीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘हर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved