इंदौर (Indore) । इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के तीन शार्प शूटरों (sharp shooters) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब में रहकर कई बड़े अपराध कर चुके हैं। आरोपियों के पास से अवैध देशी पिस्तौल सहित कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी इंदौर क्यों आए थे? क्या तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, पुलिस इस बारे में छानबीन कर रही है। आरोपियों के अमृतसर पंजाब में कई आपराधिक रिकॉर्ड भी है।
इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि देर रात इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि पंजाब से आए तीन बदमाश अवैध हथियारों के साथ इंदौर में घूम रहे हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम एक्टिव हुई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं। आरोपी छोटी ग्वालटोली इलाके के एक होटल में ठहरे थे।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर बताए जाते हैं। तीनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए सुपारी लेकर वारदात को अंजाम देते रहे हैं। आरोपियों के नाम रश्मि उर्फ रिशु निवासी अमृतसर, शिवम उर्फ बबलू निवासी मुजफ्फराबाद और पुनीत निवासी अमृतसर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध रखते हैं। रश्मि उर्फ रिशु लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास शूटर जग्गू भगवान पुरिया का खास गुर्गा बताया जाता है।
रिशु कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। गैंग का एक अन्य सदस्य शुभम अमृतसर जेल में बंद है। बताया जाता है कि उसके साथ रिशु के पुराने तालुका हैं। शुभम 2016 से जेल में बंद है। वह तब चर्चा में आया जब उसने दूसरी गैंग के सिमरन के पिता की हत्या की थी। यह भी आशंका जताई जा रही है कि तीनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए हथियार खरीदने आए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved