• img-fluid

    INDORE : 37 एकड़ किराए पर ली जमीन पर बनेगा मेट्रो प्रोजेक्ट का कॉस्टिंग यार्ड

  • January 03, 2022

    • सॉइल टेस्टिंग के लिए रिंग भी पहुंची, पहले स्टेशन का काम गांधी नगर ब्रिज के पास जल्द होगा शुरू

    इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project)  के पहले चरण में तो तेजी आ ही गई है, वहीं पिछले दिनों मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने दूसरे चरण के कार्यों का भूमिपूजन (bhoomi pujan) किया, उसके तहत रेलवे स्टेशन के साथ अन्य काम भी शुरू होंगे। रेल विकास निगम (Corporation) को 1416 करोड़ के दूसरे चरण के ठेके मिले हैं, जिसमें 37 एकड़ पर कॉस्टिंग यार्ड (costing yard)  तैयार किया जा रहा है। सुपर कॉरिडोर पर ही यादव परिवार की निजी जमीन कम्पनी ने दो साल के लिए किराए पर ली है। सॉइल टेस्टिंग (soil testing) के लिए रिंग भी आ गई है और गांधी नगर ओवरब्रिज (Gandhi Nagar Overbridge) के पास पहले स्टेशन (station) का काम जल्द शुरू हो जाएगा।

    मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) के पहले चरण में 5.29 किलोमीटर के ट्रैक का निर्माण दिलीप बिल्डकॉन द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 21 से अधिक पिलर तो पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं और अन्य पिलरों की पाइलिंग भी हो गई है। अब डिजाइन में किए गए बदलाव के बाद 203 पिलर निर्मित होना है और अगले 6 महीने में ये सभी पिलर तैयार हो जाएंगे। उसके बाद गर्डर लॉन्चिंग की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने रेल कोच सहित टेली कम्प्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिफिकेशन व अन्य कार्यों के लिए भी दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के ग्लोबल टेंडर जारी किए हैं। अभी मुख्यमंत्री ने दूसरे चरण के कार्यों का भूमिपूजन भी पिछले दिनों किया। 1416 करोड़ के ये काम होना है। गांधी नगर से एमआर-10 टोल ब्रिज तक 10.93 किलोमीटर लम्बई का वाया डक्ट और उसके साथ एलिवेटेड स्टेशन निर्माण का ठेका रेल विकास निगम लिमिटेड को सौंपा गया है। 24.5 किलोमीटर एलिवेटेड कॉरिडोर के अलावा 7 किलोमीटर भूमिगत लाइन डलना है। 9 स्टेशनों के लिए 1034 करोड़ और 7 अन्य स्टेशनों के लिए 382 करोड़ के टेंडर पिछले दिनों मंजूर किए गए थे। लिहाजा कम्पनी ने सुपर कॉरिडोर पर ही कॉस्टिंग यार्ड तैयार करने के लिए 37 एकड़ निजी जमीन दो साल के लिए किराए पर ली है। सूत्रों के मुताबिक 3 लाख 11 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रति साल के हिसाब से ये जमीन ली गई है, जिस पर कॉस्टिंग यार्ड का निर्माण भी शुरू कर दिया है, जिसमें कम्पनी की मशीनें लगना शुरू होगी और इसी माह से पिलर निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा। गांधी नगर ओवरब्रिज के पास ही पहला मेट्रो स्टेशन बनना भी शुरू होगा और 17 रिंग सॉइल टेस्टिंग के लिए पहुंच गई है।


    Share:

    INDORE : अस्पताल से लौट रहीं स्कूटी सवार सास बहू हादसे का शिकार, सास की मौत

    Mon Jan 3 , 2022
    इंदौर। अस्पताल (Hospital) से लौट (return) रहीं सास-बहू (mother-in-law) को बाइक सवार (bike rider) ने टक्कर (Collision) मार दी। घटना (incident) में सास की मौत (Death) हो गई। टक्कर मारने वाले वाहन चालक की पहचान हो गई है। लाला का बगीचा की रहने वाली 70 वर्षीय काछीबाई पति रामदयाल (Ram Dayal) की सडक़ हादसे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved