• img-fluid

    इंदौर : पाकीजा की छत पर चले निगम के हथौड़े…

  • October 24, 2024

    इंदौर। आज सुबह-सुबह नगर निगम (municipal corporation) की टीम ने रीगल चौराहा (Regal Square) स्थित पाकीजा शोरूम (Pakeeza Showroom) की ऊपरी मंजिल पर संयुक्तिकरण किए गए अवैध निर्माण (Illegal construction) को ढहाने की कार्रवाई की। पूरी छत पर बड़े गोडाउन से लेकर कई कमरे बना लिए गए थे, जिन्हें रिमूवल टीम (Removal Team) के कर्मचारियों और मजदूरों की मदद से तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।



    पिछले कई दिनों से शिकायत हो रही थी कि निगम द्वारा रीगल स्थित पाकीजा शो रूम के अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं की जा रही है और वहां बेसमेंट में भी कई अवैध निर्माण, बल्कि वहां संयुक्तिकरण कर कई हिस्सों में अवैध निर्माण कर लिया गया है। आला अधिकारियों के निर्देश पर आज सुबह निगम का भारी भरकम रिमूवल अमला सुबह साढ़े 6 बजे रीगल चौराहा स्थित पाकीजा शोरूम पर पहुंचा। इसके बाद वहां शोरूम के संचालकों से सामान हटाने को कहा गया और छत पर निगम का रिमूवल अमला जा पहुंचा। निगम उपायुक्त लता अग्रवाल और निगम अधिकारी रितेश तिवारी के मुताबिक छत पर जगह-जगह पतरे, टीनशेड और कई पक्की दीवारें बनाकर गोडाउन बना लिए थे, जिनमें शोरूम का कबाड़ा और अन्य सामान रखे हुए थे। निगम की टीमों ने वहां मजदूरों की मदद से बने कमरों को हथौड़ों और ड्रिल मशीन के माध्यम से तोडऩा शुरू कर दिया।

    5 हजार से ज्यादा स्क्वेयर फीट की छत पर किए अवैध निर्माण
    निगम अधिकारियों के मुताबिक पाकीजा शोरूम की पांचवी मंजिल पर बनी छत पर कई जगह कमरे बनाए गए थे और यह पांच से छह हजार स्क्वेयर फीट का हिस्सा था। कई जगह कबाड़ा रखा था तो कई जगह फर्नीचर और लोहे का सामान रखा हुआ था। अलग-अलग हिस्सों में चार से पांच जगह कमरे और निर्माण किया गया था। अधिकारियों ने वहां ऊंचाई अधिक होने के कारण कर्मचारियों को सावधानी से काम करने को कहा था, क्योंकि वहां जगह-जगह बिजली के तारों का जंजाल भी फैला हुआ था और साथ ही बिल्डिंग की छत पर तीन से ज्यादा बड़े टॉवर भी लगे हुए हैं।

    पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर
    पाकीजा शोरूम पर कार्रवाई को लेकर बीती रात से प्लानिंग कर ली गई थी। पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी आज सुबह मौके पर मौजूद थे, साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

    अन्य अवैध हिस्सों पर बाद में होगी कार्रवाई
    नगर निगम अधिकारियेां के मुताबिक छत के अलावा पाकीजा शोरूम के आंतरिक हिस्सों में और बेसमेंट में अवैध निर्माण है, जिसको लेकर फिलहाल कार्रवाई नहीं की गई है, क्योंकि बताया जा रहा है कि कुछ हिस्सों को कोर्ट से स्टे है। इसी के चलते अवैध निर्माण वाले और बेसमेंट वाले आंतरिक हिस्सों में बाद में कार्रवाई की बात कही जा रही है।

    छत के आसपास के हिस्सों में अवैध निर्माण देखकर अफसर भी हैरत में पड़े
    पाकीजा शो रूम के सबसे उपरी मंजिल पर आस पास के हिस्सों में किए गए अवैध निर्माण देखकर अफसर भी हैरत में पड़ गए थे क्योंकि वहां जगह-जगह कहीं कमरे तो कहीं गोडाउन तो कहीं शोरूम का अटाला पटक रखा था। वहा जाने की भी जगह नहीं थी जिसके चलते कर्मचारियों ने अटाला एक तरफ किया जब कार्रवाई शुरु हो सकी। बिजली के तारों के कारण कोई हादसा नहीं हो इसके लिए अधिकारी कर्मचारियों को पूरी सावधानी से काम करने का निर्देश दे रहें थे, वहां कई कमरों के पतरों पर खड़े होकर जब तोडफ़ोड़ की जा रही थी तो कर्मचारियों को अफसरों ने फटकारा और उन्हें नीचे उतरकर दिवारों को तोडऩे के आदेश दिए, ताकि छत से कोई कर्मचारी हादसे का शिकार ना हो। पूरे समय अधिकारियों की टीम छत पर मौजूद रहकर कार्रवाई की निगरानी करती रही।

    Share:

    पंजाब ज्वेल्स से गुरु पुष्य नक्षत्र की शुभ बेला में खरीदे सर्वोत्तम नवेली आभूषण

    Thu Oct 24 , 2024
    डेस्क। पंजाब ज्वेल्स (Punjab Jewels) का नया नवेली कलेक्शन अपनी विशिष्ट विशेषताओं के कारण विवाह सम्बन्धी (Marriage Related) के आभूषणों के आधुनिक दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह मेल खाता है जिससे आज की युवा ब्राइड के बीच यह टाइमलेस ज्वेलरी कलेक्शन (Timeless Jewellery Collection) की काफी डिमांड बढ़ गयी है। 74 वर्षों से लाखों परिवार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved