img-fluid

इंदौर : भवन बनाने के लिए निगम बैंक से लेगा 250 करोड़ का कर्ज

  • March 27, 2025

    इंदौर। नगर निगम (Corporation) द्वारा मुख्यालय स्थित अपने पुराने भवन (Old buildings) के स्थान पर नया भवन (new apartment) बनाने का फैसला लिया गया है। इस कार्य में करीब 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए नगर निगम द्वारा 250 करोड़ रुपए का कर्ज लिया जाएगा।



    अभी तक नगर निगम द्वारा कोशिश की जा रही थी कि इस कार्य के लिए उसे राज्य सरकार से कुछ अतिरिक्त धनराशि मिल सके। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जब निगम के मुख्यालय में बने परिषद हॉल का शुभारंभ किया गया था उस समय निगम को 50 करोड़ रुपए की राशि भवन निर्माण करने हेतु देने की घोषणा की गई थी। यह राशि भी नगर निगम को अभी तक नहीं मिल सकी है। इसके बाद भी निगम के अधिकारियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार उन्हें 50 करोड़ रुपए राज्य सरकार से अतिरिक्त अनुदान के रूप में मिल जाएंगे। ऐसे में अब नगर निगम द्वारा मुख्यालय के अपने पुराने भवन को तोडक़र पूरा एक नया बड़ा भवन बनाने की योजना तैयार कर ली गई है। इस भवन के निर्माण पर 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अब निगम की ओर से यह भवन बनाने के लिए 250 करोड़ रुपए का कर्ज बैंक से लेने की पहल की गई है। इसके लिए निगम परिषद की 3 अप्रैल को होने वाली बैठक के एजेंडा में भी इस विषय को रख दिया गया है। निगम परिषद से मंजूरी प्राप्त कर निगम यह कर्ज लेने के कार्य को आगे बढ़ाएगा।

    Share:

    रक्षा मंत्रालय ने इन दो कंपनियों से की बड़ी डील, दिया 6900 करोड़ रुपये का ऑर्डर

    Thu Mar 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार (Central government) के रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) के साथ 6900 करोड़ रुपये के दो कॉन्ट्रैक्ट (Contract) पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि डील के तहत सेना की तोपखाना क्षमता बढ़ाने के मकसद से 155 मिमी/52 कैलिबर एडवांस्ड टोड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved