img-fluid

इन्दौर : 7 लाख की कीमत वाले एक हजार फ्लैट बेचेगा निगम

October 05, 2024

– राऊ-सिंदोड़ा में लगेगा फ्लैट बेचने के लिए मेला
– अलग-अलग ब्लाक में तैयार होना है 5024 फ्लैट

इन्दौर। प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) के तहत राऊ-सिंदोड़ा (Rau-Sindora) में बनाई गई कई मल्टियों (Multis) में करीब एक हजार फ्लैट तैयार कर लिए गए हैं, जो दिवाली (Diwali) के आसपास विभिन्न निम्न आय वर्ग (low income group) के लोगों को आवंटित किए जाएंगे। वन बीएचके के यह फ्लैट 7 लाख रुपए (7 lakh rupees) में मिलेंगे। पूरे क्षेत्र में 5024 फ्लैट बनाए जाना हैं।


गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग स्थानों पर घर का सपना पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बहुमंजिला इमारतें बनाकर फ्लैट तैयार किए जा रहे हैं। इनमें देवगुराडिय़ा, भूरी टेकरी, राऊ, रंगवासा, सिंदोड़ा से लेकर कई क्षेत्रों में इसका काम बड़े पैमाने पर चल रहा है। अब कई जगह काम पूरे होने के बाद फ्लैट आवंटन की तैयारी नगर निगम द्वारा की जा रही है।

इसी के चलते ट्रैजर फैंटेसी के पीछे राऊ-सिंदोड़ा में बनाई गई मल्टियों के कई अलग-अलग ब्लाक में 1 हजार फ्लैट तैयार किए गए हैं। नगर निगम अधिकारी डी.आर. लोधी के मुताबिक 7 लाख की राशि के फ्लैट वन बीएचके के हैं और इसके लिए 8 से 10 अक्टूबर तक राऊ-सिंदोड़ा में मेला लगाया जाएगा, ताकि वहां पहुंचे लोग फ्लैट देखने के बाद तत्काल उसकी बुकिंग कर सके और उन्हें दिवाली के आसपास फ्लैट आवंटित भी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वहां करीब 15 से 20 अलग-अलग ब्लाक बनाए जा रहे हैं, जिनमें 5024 कुल फ्लैट तैयार होना है। इस क्षेत्र में कई बड़ी टाउनशिप के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई मल्टियों में फ्लैट की बिक्री तेजी से होने की उम्मीद है और इसी के चलते सबसे पहले सारे फ्लैट 7 लाख की राशि के ही बेचे जाएंगे।

Share:

पंडालों में जाकर करो भजन और बनाओ सदस्य

Sat Oct 5 , 2024
संगठन ने महिला मोर्चे से टारगेट पूरा करने को कहा इंदौर (Indore)। सदस्यता अभियान में बचे हुए टारगेट को लेकर अब संगठन ने निर्देश दिए हैं कि गरबा पंडालों में जाओ और वहां सदस्य बनाओ, वहीं महिला मोर्चा महिलाओं के बीच जाकर भजन करे और महिलाओं को भाजपा से जोडऩे के लिए सदस्य बनाएं। अभी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved