img-fluid

INDORE : 32 थानों की पुलिस के साथ निगम भी करेगा गश्त

April 21, 2021

 

– आज से कोरोना कर्फ्यू सख्ती से पालन कराने के लिए अमला उतरा मैदान में
– अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट में 3 से रात 10 बजे तक पुलिस फोर्स के साथ रहेगी ड्यूटी
– प्रत्येक थाने पर वीडियोग्राफर की टीमें भी निगम ने तैनात कराई
– सुबह-सुबह कई क्षेत्रों में निकला भारी-भरकम अमला
इन्दौर। कलेक्टर के निर्देश के बाद आज से कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में सख्ती करते हुए पुलिस ने सुबह 7 बजे से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मैदान संभाल लिया और इसके लिए निगम की टीमें भी साथ-साथ कई क्षेत्रों में भ्रमण करती रही। अब लगातार पुलिस और निगम की टीमें पूरा अमला लेकर रोज सुबह 7 से 3 बजे तक और 3 बजे से रात 10 बजे तक दो शिफ्टों में भ्रमण कर सडक़ों पर फालतू घूमने वालों से लेकर दुकानें खुली रखने वालों की खैर-खबर लेगी। इसके लिए निगम के 60 से ज्यादा अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है, इनमें कई झोनल अधिकारी से लेकर बड़े अधिकारी शामिल है।


अब तक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में तमाम ढिलाई के चलते लोग सडक़ों पर बेखौफ घूम रहे थे और जिन दुकानों और संस्थानों की अनुमति नहीं दी गई थी, वे भी बेखौफ खुल रहे थे। न तो निगम राजस्व विभाग की टीमें कार्रवाई कर रही थी और न ही अन्य संबंधित विभाग उन्हें सील करने की कार्रवाई कर रहे थे। इन मामलों की शिकायतें होने के बाद कल कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh)  ने निर्देश दिए कि आज से शहर में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाए और इसके लिए क्षेत्रीय एसडीएम के साथ पुलिस (Police) विभाग के अधिकारी अमले के साथ मैदान संभाले। इस दौरान निगम के अधिकारी और टीमें भी साथ रहेंगी, ताकि कहीं दुकानों को सील करने या स्पॉट फाइन की कार्रवाई से लेकर अन्य कार्रवाइयां कराई जा सके। इसी के चलते निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल (Smt. Pratibha Pal) ने कल अलग-अलग 32 थानों के लिए अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी और 60 से ज्यादा झोनल अधिकारियों (Jhonal Officer)और अन्य निगम (Corporation) अधिकारियों की तैनाती दो शिफ्टों में की गई है, जो रोज सुबह पुलिस विभाग और प्रशासनिक अफसरों के साथ शामिल रहकर क्षेत्र में गश्त करेंगे।


हर टीम के साथ वीडियोग्राफर
नगर निगम ने सभी 32 थानों पर वीडियोग्राफर (Videographer) तैनात कराए हैं, ताकि उनके द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की वीडियो रिकार्डिंग की जा सके और साथ ही स्पॉट फाइन से लेकर दुकान सील करने के लिए राजस्व विभाग का अमला भी टीमों के साथ रखा गया है, ताकि अवैध रूप से खोली गई दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जाए।


दो शिफ्टों में इन अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
अफसरों के मुताबिक झोनल अधिकारी नागेंद्र भदौरिया, बसंत गोगड़े, धीरेंद्र बायस, दिलीप लोधी, शांतिलाल यादव, अश्विन जनवदे, भास्कर मोइदे, वैभव देवलासे, अरविंद पथरोड़, अतीक खान, उमेश पाटीदार, विवेश जैन, सुधीर गुलवे, मनोज जैन, कुलदीपसिंह, ब्रजमोहन भगोरिया, जीडी सुतार, पंकज धोलपुरे, संजय घावरी सहित कई अन्य अधिकारी महेंद्र राठौर, हर्षिद लोधी, शकील मंसूरी, धीरेंद्र सिसौदिया, बहादुरसिंह, संजय वैद्य, मुकेश करोसिया, संजय नकसलवाल, श्याम मांडेकर, संजय पंवार, राजेश पंवार, देवेंद्र आर्य सहित कई अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, इसमें एक टीम सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक आवंटित थानों पर अफसरों के नेतृत्व में तैनात रहेगी और दूसरी टीम दोपहर 3 से रात 10 बजे तक सडक़ों पर मोर्चा संभालेगी।

Share:

अब Oxygen टैंकरों को MP सरकार ने दी VIP सुरक्षा

Wed Apr 21 , 2021
हर टेंकर को मिला फॉलो वाहन भोपाल। प्रदेश में ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत और मप्र आ रहे ऑक्सीजन (Oxygen)  से भरे टैंकरों के परिवहन पर दूसरे राज्यों द्वारा बेेवजह लगाए जा रहे अड़ंगे के चलते राज्य सरकार ने व्हीआईपी सुरक्षा (VIP Protection) दे दी है। ऑक्सीजन (Oxygen) के टैंकर जहां से चलते हैं उन्हें गंतव्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved