साइकिल ट्रैक बनाने के साथ 100 नए स्टैंड होंगे तैयार… किराए पर चला सकेंगे साइकिल
इंदौर। सालों से नगर निगम (Municipal Corporation) आई बाइक प्रोजेक्ट (I Bike Project) को कागजों पर ही दौड़ाता रहा है। बीआरटीएस सहित कई स्थानों पर स्टैंड भी बनाए गए थे, जो धूल ही खाते रहे। अब नए सिरे से 10 करोड़ का आई बाइक प्रोजेक्ट निगम ने फिर तैयार किया है, जिसमें साइकिल ट्रैक (Cycle Trek) बनाने, आई बाइक के लिए स्टैंड और अत्याधुनिक साइकिलें खरीदी जाएंगी, जिसका इस्तेमाल आम जनता कर सकेगी। स्टैंड पर खड़ी साइकिलों को किराया चुकाकर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें निजी फर्म को भी निगम संचालन के लिए जोड़ेगा।
अभी कोरोना काल में लोगों ने जमकर साइक्लिंग की और कई गुना साइकिलें बिक भी गई। आज तक इतनी संख्या में कभी भी साइकिल नहीं बिकी जितनी पिछले 8-10 महीनों में लोगों ने ली। दरअसल, एक तो कोरोना का डर, दूसरा जिम सहित अन्य गतिविधियां बंद रहीं। संक्रमण के चलते भी लोग जाने में डरने लगे, जिसके चलते फिटनेस और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों ने साइक्लिंग शुरू कर दी, ताकि कोरोना की चपेट में ना आएं। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग साइकिल चलाने लगे और पिछले दिनों आयोजित साइक्लोथॉन में भी लोगों ने भाग लिया। अब निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) ने निगम के आई बाइक प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का निर्णय लिया है, जिसके चलते अभी चार सडक़ों पर साइकिल ट्रैक पहले चरण में तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें आदर्श रोड, एमजी रोड के अलावा बीआरटीएस (BRTS) कारिडोर भी शामिल रहेगा। हालांकि इन सडक़ों पर साइकिल ट्रैक भी बनाए गए, लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। अब निगम नए सिरे से साइकिल ट्रैक बनाएगा और 100 स्थानों पर साइकिल स्टैंड भी बनेंगे। जिस तरह विदेशों में स्टैंड पर लगी साइकिल निकालकर लोग इस्तेमाल के बाद अगले स्टैंड पर उसे खड़ी कर देते हैं। यानी उदाहरण के लिए निरंजनपुर के स्टैंड से किसी साइकिल ली और उसे पलासिया जाना है, तो वह वहां पहुंचकर स्टैंड पर साइकिल लगा देगा और फिर अपना काम निपटाने के बाद लौटते वक्त फिर स्टैंड से साइकिल लेकर निरंजनपुर तक पहुंच जाएगा। इसके लिए निगम एक निर्धारित न्यूनतम किराया भी तय करने की सोच रहा है। पूर्व में यह सुविधा नि:शुल्क देने पर विचार कर रहा था, जिसके लिए निगम किसी निजी एजेंसी को भी जोड़ेगा, जिसमें एनजीओ या अन्य ग्रुप जिम्मेदारी उठा सकते हैं, ताकि साइकिलों के साथ स्टैंडों का रख-रखाव और उनका बेहतर संचालन किया जा सके। अभी शुरुआत में नगर निगम 10 करोड़ की राशि इस आई बाइक प्रोजेक्ट पर खर्च करेगा और 100 से अधिक साइकिलें भी खरीदी जाएंगी, जो अलग-अलग बनाए जाने वाले स्टैंडों पर खड़ी रहेंगी। इसका फायदा यह भी मिलेगा कि लोग अपने निजी वाहनों का कम इस्तेमाल करें, जिससे प्रदूषण भी घटेगा और महंगे पेट्रोल-डीजल से भी कुछ राहत नागरिकों को मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved