इन्दौर। प्राणी संग्रहालय में बनाए जाने वाले 50 करोड़ के विशालकाय फिश एक्वेरियम के लिए अब नगर निगम प्रारम्भिक तैयारियों में जुट गया है और इसके लिए मुंबई महानगर पालिका से भी जानकारी और मदद मांगी है। मुंबई के जू में भी इसी प्रकार का विशाल फिश एक्वेरियम बनाया जा रहा है और उस पर काम भी शुरू हो गया है, जिसके चलते निगम ने वहां काम कर रही कंपनी से लेकर पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी मांगी है।
जू में कुछ दिनों पहले ही पक्षी विहार भी बनाया गया था, जो दर्शकों में खासा लोकप्रिय हो गया है और अब वहां कुछ नई सुविधाएं जुटाने की कोशिश चल रही है। पहले कुछ विशेषज्ञों के साथ बैठक का दौर हो चुका है और अब अधिकारियों को जानकारी मिली कि मुंबई महानगर पालिका द्वारा मुंबई के जू में भी इस प्रकार का एक फिश एक्वेरियम बनाया जा रहा है तो स्थानीय अधिकारियों ने मुंबई महानगर पालिका के अधिकारियों से बातचीत कर पूरे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट मांगी है, साथ ही वहां कार्य कर रही कंपनी के बारे में भी पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि वहां से प्रोजेक्ट की रिपोर्ट मिलने के बाद काफी हद तक निगम के सामने स्थिति क्लीयर हो सकेगी और उसके बाद किस तरीके से इसका निर्माण कार्य कराया जाना है और कौन सी एजेंसी को इसका काम सौंपा जा सकता है।
50 करोड़ की राशि आरक्षित
कुछ महीनों पहले ही निगम के बजट मेें प्राणी संग्रहालय में बनने वाले फिश एक्वेरियम के लिए 50 करोड़ की राशि आरक्षित की गई है, ताकि वहां तमाम प्रजातियों की मछलियों को रखा जा सके और शार्क और व्हेल से लेकर कई दुर्लभ प्रजाति की मछलियों को भी वहां लाया जाएगा। जू के अधिकारियों ने वहां बनने वाले विशाल फिश एक्वेरियम के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
कल साढ़े तेरह हजार दर्शक जू पहुंचे
कल छुट्टी के दिन जू में सुबह से ही दर्शकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था और दोपहर होने तक खासी भीड़ उमड़ पड़ी थी। अधिकारियों के मुताबिक कल दिनभर में वहां साढ़े तेरह हजार दर्शक पहुंचे, जिनके लिए महिला पुलिस और वालेंटियरों की तैनाती करानी पड़ी थी, ताकि वहां किसी प्रकार की कोई दुघटना ना हो, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए लाउडस्पीकरों से चेतावनी दी जा रही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved