टैक्स बकाया होने के चलते कल शाम निगम की टीम ने की कार्रवाई, कैट रोड पर भी होटल कुर्क
इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) ने बकायादारों (defaulters) के खिलाफ कार्रवाई का अभियान (Campaign) कल से फिर शुरू कर दिया है। 56 दुकान (56 Shop) की तर्ज पर अन्नपूर्णा रोड पर बने 57 दुकान (57 shops) के मार्केट पर सम्पत्ति कर और अन्य करों की राशि बकाया होने पर निगम की टीम ने कार्रवाई की और ताले जड़ दिए। इसके अलावा कैट रोड की रिसोर्ट और बार वाली होटल पर भी राशि बकाया होने पर तालाबंदी की।
नगर निगम राजस्व विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बड़े बकायादारों को निगम द्वारा राशि जमा करने के लिए लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं, मगर उसके बावजूद कई लोगों द्वारा राशि जमा नहीं की जा रही है। इसके चलते अब कार्रवाई का अभिायन शुरू किया गया है। कल शाम को नगर निगम की टीम ने अन्नपूर्णा रोड पर बने 57 दुकान मार्केट पर कार्रवाई की और तालाबंदी कर दी। राजस्व अधिकारी सलमान खान के मुताबिक 56 की तर्ज पर बने इस मार्केट पर नगर निगम राजस्व विभाग में खाता ही नहीं खुलवाया गया। यह परिवर्तित भूमि है और अचल व्यावसायिक सम्पत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की गई। 56 दुकान की तर्ज पर 57 दुकान का यह मार्केट रेखा पति राजेंद्र जैन द्वारा बनवाया गया है और यहां बड़ी संख्या में कई दुकानें हैं। करों की राशि बकाया होने पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा कैट रोड पर बनी होटल सेंसेशन बार एंड रिसोर्ट पर भी कार्रवाई की गई। यह होटल स्कीम 97 के पार्ट-4 पर बनी है और उस पर भी करीब 5 लाख से ज्यादा का सम्पत्ति कर और अन्य करों की राशि बकाया है। अधिकारियों के मुताबिक अब लगातार बकायादारों के खिलाफ इसी प्रकार कार्रवाई का अभियान हर रोज चलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved