इन्दौर। बार-बार चेतावनी के बावजूद सम्पत्ति कर के खाते नहीं खुलवाने वाले दुकानदारों के खिलाफ निगम ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई की। यशवंत रोड के पीछे गली में बने दुर्गा प्लाजा की 40 दुकानों पर कचरा प्रबंधन शुल्क और सम्पत्ति कर की राशि बकाया होने पर निगम टीम ने ताले जड़ दिए।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक शहर के कई मार्केटों में दुकानें संचालित तो हो रही हैं, लेकिन उनके सम्पत्ति कर से लेकर कई अन्य राशियों के खाते ही नहीं खुले हैं। इसको लेकर पिछले दिनों नगर निगम राजस्व विभाग ने झोनलों के माध्यम से ऐसे दुकानदारों को नोटिस जारी किए थे, ताकि वे सम्पत्ति कर के खाते खुलवा लें और निगम में बकाया राशि का भुगतान करें। आज सुबह निगम राजस्व विभाग की टीम ने प्रिंस यशवंत रोड के पीछे की गली में बने कई मार्केटों की पड़ताल की और वहां दुर्गा प्लाजा में बनी 40 से ज्यादा दुकानों के सम्पत्ति कर खाते नहीं होने की दशा में दुकानों पर तालाबंदी कर दी। अधिकारियों के मुताबिक इन दुकानदारों के कचरा प्रबंधन शुल्क और सम्पत्ति कर के खाते नहीं थे, जिसको लेकर उन्हें बार-बार चेतावनी दी गई थी, मगर उसके बावजूद उन्होंने खाते नहीं खुलवाए तो आज निगम की टीम ने कार्रवाई की। अधिकारियों के मुताबिक आसपास के कुछ अन्य मार्केट में भी कार्रवाई की जाएगी और वहां भी खाते नहीं खुले होने पर दुकानों पर ताले जड़े जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved