इंदौर।इसके तहत 8 फागिंग मशीनें (Fagging Machines) पूरे क्षेत्र में दौड़ाई गईं, ताकि धुएं से मच्छरों का खात्मा किया जा सके। वहीं दूसरी ओर अलग-अलग बस्तियों में सफाई कामगारों की टीमें गलियों से लेकर मुख्य मार्ग तक विशेष सफाई व्यवस्था में झोंकी गई।
चार से पांच दिन पहले कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh), डीआईजी मनीष कपूरिया (DIG Manish Kapuria), निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Municipal Commissioner Pratibha Pal) ने आला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिल क्षेत्र के कई हिस्सों का दौरा किया था। पतेर वाली चाल से लेकर अलग-अलग स्थानों पर दौरा करने के दौरान जो समस्याएं दिखी थीं, उनके लिए अब निगम टीमों द्वारा लगातार कार्य कराए जा रहे हैं। कल रात से निगम की टीमों ने परदेशीपुरा (Pardeshipura), मालवा मिल, डमरू उस्ताद का चौराहा, पाटनीपुरा रोड (Patnipura), जगजीवनराम नगर, बेकरी गली, बंसी प्रेस ( Bansi Press) की चाल से लेकर रुस्तम का बगीचा और कई अन्य क्षेत्रों में फागिंग मशीनों (Fagging Machines) से धुआं उड़ाया। इसके अलावा कई क्षेत्रों में निगम स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीमों द्वारा दवाइयों का छिड़क़ाव किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अफसर आज सुबह भी मिल क्षेत्र के कई इलाकों में पहुंचे और लोगों को समझाइश दी कि घरों के आसपास स्वच्छता रखें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved