- सिरपुर में बिना अनुमति प्लाट काटकर बेचने पर कालोनाइज
- भूस्वामी और विकासकर्ता पर हुई कार्रवाई
इन्दौर। नगर निगम (Municipal corporation) द्वारा सिरपुर क्षेत्र (Sirpur Area) में काटी जा रही अवैध कालोनी (illegal colony) के मामले को लेकर कल द्वारकापुरी थाने में कालोनाइजर सहित 6 लोगों पर मुकदमे (FIR ) दर्ज कराए गए। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। कालोनी के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी और वहां लगातार प्लाट बेचने का सिलसिला चल रहा था।
कुछ लोगों ने नगर निगम कालोनी सेल के अधिकारियों को शिकायत की थी कि ग्राम सिरपुर में भूमि सर्वे क्रमांक 526/1/2 पर अवैध रूप से कालोनी काटकर लोगों को प्लाट बेचे जा रहे हैं। इस मामले में कालोनी सेल के प्रभारी सत्येंद्र राजपूत और उनकी टीम ने पूरे मामले की जांच की थी तो पता चला कि वहां कालोनी काटने के लिए किसी प्रकार की अनुुमति नहीं ली गई और न ही किसी प्रकार की सक्षम अनुमति है। कई लोगों को कालोनाइजर द्वारा प्लाट बेचकर वहां निर्माण भी कराए जा रहे थे। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में अवैध कालोनी के कालोनाइजर भूस्वामी और विकासकर्ता के खिलाफ द्वारकापुरी थाने में म.प्र. नगर पालिक निगम अधिनियम की धारा 292 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई। निगम द्वारा इससे पहले भी भंवरकुआं और कई अन्य थानों में कालोनाइजरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए थे, लेकिन उसके बावजूद अवैध कालोनी काटे जाने का मामला शहर में धड़ल्ले से जारी है।