img-fluid

इंदौर : मास्टर प्लान की 22 सडक़ों को लेकर निगम ने दायर की केविएट

December 10, 2024

  • आज एमआईसी में टेंडर के प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी
  • सडक़ों की चौड़ाई बढ़ाने से कई मकानों के बाधक हिस्से चपेट में आएंगे

इंदौर। मास्टर प्लान (master plan) की 22 सडक़ों (22 roads) के निर्माण (Construction) का काम जल्द शुरू कराने की तैयारी है। आज सडक़ों के टेंडर एमआईसी (MIC) में मंजूरी के लिए रखे जाएंगे। वहीं दूसरी ओर इन सडक़ों की चौड़ाई बढ़ाए जाने के कारण बड़ी संख्या में लोगों के मकान, दुकानों के हिस्से इसकी चपेट में आ रहे हैं और इसी को लेकर नगर निगम ने न्यायालय में केविएट (aveat) भी दायर कर दी है।


नगर निगम द्वारा मास्टर प्लान की 22 सडक़ों के लिए कई दिनों से टेंडर की प्रक्रिया की मशक्कत की जा रही थी। अब कई मामलों में सहमति होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया को मंजूरी देने के लिए मामला एमआईसी में रखा गया है, जिस पर आज चर्चा होगी। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक इनमें कई सडक़ों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इसी के चलते मकान, दुकानों के हिस्से प्रभावित होंगे और सडक़ को लेकर लोग न्यायालय में याचिका नहीं दायर कर दें, इसी को लेकर निगम की ओर से पहले ही केविएट दायर कर दी गई है। इसके साथ ही इसकी सार्वजनिक सूचना भी प्रकाशित की गई है।

यहां बनेगी नई सडक़ें
जिंसी चौराहे से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक, नेमीनाथ चौराहे से जिंसी चौराहे तक, सुभाष मार्ग गोल मंदिर चौराहे से रामबाग पुल तक, टीसीएस से एमआर-5 तक, एमआर-10 से 12 को जोडऩे वाली लिंक रोड, एयरपोर्ट से एमआर-5 को जोडऩे वाली लिंक रोड, बड़ा बांगड़दा से पीएमवाय की मल्टी तक, भमोरी चौराहे से एमआर-10 तक और राजशाही होटल से होटल वाऊ तक, सांवेर रोड पेट्रोल पंप से शिवशक्ति नगर, एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक, एबी रोड जीपीओ चौराहे से सरवटे बस स्टैंड तक, बायपास होटल प्राइड से सिटी फारेस्ट तक और कंडीलपुरा से इंदौर वायर चौराहे तक की सडक़ों के काम होना हैं। इनमें कई जगह विकास कार्यों के मामले भी शामिल हैं।

Share:

इन्दौर शीतलहर की चपेट में

Tue Dec 10 , 2024
– कल रात पिछले 10 में से 4 सालों का रिकार्ड टूटा – इस सीजन में पहली बार पारा 8.7 डिग्री पर पहुंचा इंदौर। शहर में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो चुका है। कल दिन से जारी तापमान की गिरावट रात को भी जारी रही। इसके साथ ही कल रात पहली बार तापमान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved