अब तक 14348 को लगे… 5852 बच गए… 24 घंटे में मात्र 22 ही नए मरीज मिले
इन्दौर। कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण का काम ही धीमी गति से चल रहा है। कल तो देर रात तक नए सेंटर ही बनते रहे, जिसके कारण लगभग आधे लोगों को वैक्सीन ही नहीं लग सके। लिहाजा आज और कल भी अभियान चलेगा। अलबत्ता रविवार को पल्स पोलियो का नियमित अभियान रहेगा। अभी तक इंदौर में 14348 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लग चुके हैं, जबकि 5852 बच गए, जिन्हें एक और मौका दिया जाएगा।
16 जनवरी से इंदौर में भी वैक्सीनेशन का काम शुरू किया गया। 28 से 30 हजार चिन्हित किए गए स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण में ये वैक्सीन लगना है। मगर कुछ ड़ॉक्टर सहित कर्मचारी भी वैक्सीनेशन से बच रहे हैं, तो थोड़ी अव्यवस्था के चलते भी इस कार्य में विलंब हुआ। वैक्सीन देर से पहुंचने से लेकर सेंटर भी देर रात तक तैयार होते रहे। भोपाल से मिले निर्देश के चलते 62 अस्पतालों में 90 सेंटर बनाए गए हैं, जहां कल 8045 को वैक्सीन लगना थे, मगर 4928 को ही लग सके। लिहाजा भोपाल से आए निर्देश के चलते अब इंदौर सहित प्रदेश में आज और कल भी कोरोना वैक्सीन लगाए जाएंगे। वहीं रविवार को पल्स पोलियो रहेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमित मालाकार के मुताबिक इंदौर में कल तक 14348 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लग चुके हैं। हालांकि लगना 20200 को लगना थे, लेकिन 5852 बच गए हैं, जिनमें से कई लोगों ने अभी वैक्सीन लगाने से इनकार भी कर दिया। उन्हें मॉकअप राउंड में फिर से मौका दिया जाएगा। आज भी 90 सेंटरों पर ये वैक्सीन होगा। वहीं 24 घंटे में मात्र 22 नए कोरोना मरीज ही इंदौर में मिले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved