इंदौर। नारायणबाग (Narayanbag) की एक मल्टी (Multi) में 25 से ज्यादा लोग संक्रमित ( Infected) मिलने के बाद पूरे क्षेत्र को सिल कर दिया गया है। अधिकारी भी लगातार यहां पर लोगों को समझाइश देने आ रहे है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) व निगमायुक्त प्रतिभा पाल भी यहां पहुंचे थे। आज भी अपरआयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव लोगों को समझाइश देने पहुंचे और लोगों को मास्क (Mask) लगाने और घर पर ही रहने की हिदायत दी। यहां बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद पुलिसकर्मी तैनात किए गए है।
सिलिकॉन सिटी में केवल एक मरीज निकला आने-जाने की छूट
वहीं सिलीकॉन सिटी (Silicon City) में राहत की खबर है। यहां पर कल एक ही मरीज संक्रमित मिलने के बाद सख्ती कम कर दी गई है। लोगों को जरूरी काम के लिए आने-जाने दिया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved