• img-fluid

    Indore : 10 दिन में दोगुने हो गए कोरोना के मरीज

  • February 23, 2021

    इन्दौर। फरवरी (February) की शुरुआत में कम होता जा रहा कोरोना मरीजों (Corona Patients) का आंकड़ा अचानक बढऩे से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन भी हरकत में आ गया है। इंदौर में 13 फरवरी को मात्र 291 पॉजिटिव मरीज (Positive Patients) थे, लेकिन कल रात तक इनकी संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई। अस्पताल और होम आइसोलेशन (Home Isolation) में अब 699 मरीज पहुंच चुके हैं।

    2021 की शुरुआत कोरोना के खात्मे के लिए अच्छी मानी जा रही थी। पूरे जनवरी में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा दो अंकों को पार नहीं कर पाया। फरवरी में भी यही स्थिति रही और फरवरी माह के मध्य तक कोरोना के मरीजों की संख्या दो अंकों तक रही, लेकिन पिछले 5 दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

    कल रात आई 1943 मरीजों की जांच रिपार्ट में 136 मरीज कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकले हैं, जो चिंताजनक आंकड़ा है।

    इंदौर (Indore) में जो संक्रमण दर 1 प्रतिशत के नीचे पहुंच गई थी, वह कल 6.99 प्रतिशत तक आ गई है। यानी इंदौर अब कोरोना के मामले में फिर संवेदनशील होता जा रहा है।

    शहर में मरीजों की संख्या देखी जाए तो 1 जनवरी को अस्पताल और होम आइसोलेशन में 2 हजार 835 मरीज थे। इसके बाद लगातार मरीजों की संख्या घटती गई और 31 जनवरी को अस्पताल (Hospital) में मात्र 382 मरीज बचे थे। 13 फरवरी को मरीजों की संख्या 291 थी, लेकिन जैसे ही आंकड़े बढ़ते गए इनकी संख्या बढ़ते-बढ़ते 699 पर पहुंच गई है। इंदौर में अब तक 57 हजार 366 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 58 हजार 996 मरीज कोरोनाकाल के दौरान पॉजिटिव (Positive) निकल चुके हैं।

    पूरे शहर में खुलेमुंह घूम रहे हैं लोग
    शहर में कोरोना की चौथी लहर देखने को मिल रही है। दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे मरीजों के आंकड़ों को देखकर लग रहा है शहर में कोरोना फिर से पैर पसारने जा रहा है। दूसरी ओर कम आंकड़ों को देखते हुए अधिकांश लोगों ने मास्क (Mask) लगाना ही छोड़ दिया था, लेकिन अब ऐसे लोगों पर सख्ती की जाएगी।

    पूरे शहर में अधिकांश लोग खुलेआम बिना मास्क (Without Mask) के घूम रहे हैं। इन्हें न तो कोरोना का डर है और न ही संक्रमण की चिंता। 56 दुकान क्षेत्र में तो अधिकांश लोग बिना मास्क के ही घूमते हैं। यहां तक कि दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यही हाल शहर के दूसरे बाजारों (Markets) का है।

    सबसे ज्यादा कोरोना महाराष्ट्र (Maharashtra)  में बढ़ रहा है, लेकिन महाराष्ट्र की ओर से आने वाले यात्रियों की जांच की व्यवस्था नहीं होने के कारण अनजाने में ही वे संक्रमण फैला रहे हैं। हालांकि कल भोपाल (Bhopal) में हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने महाराष्ट्र की ओर से आने वाले यात्रियों के तापमान (Temperature) की जांच करने के लिए भी कहा है।

    Share:

    MP : विधानसभा बजट सत्र में राज्यपाल ने 7 बार किया Modi का जिक्र तो मचा सियासी घमासान

    Tue Feb 23 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र (Budget session) शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन सोमवार को विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) के अभिभाषण के बाद सियासी घमासान मच गया है। राज्यपाल ने अभिभाषण के दौरान 7 बार पीएम नरेन्द्र मोदी का जिक्र किया। इसी बात को लेकर सियासी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved