• img-fluid

    इंदौर कोरोना मुक्त, तीन दिन शून्य के बाद मात्र तीन मरीज मिले

  • October 20, 2021

    • शहर के लिए राहतभरी खबर… अब कोरोना परिवार को नहीं कर रहा संक्रमित
    • अब बचे लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए करेंगे प्रेरित, 12 नर्सिंग होम को स्वास्थ्य विभाग ने थमाए नोटिस

    इंदौर। कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) की संभावनाएं अब लगभग खत्म है। इंदौर (Indore) सहित देशभर में ही मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। इंदौर (Indore)  तो कोविड (Covid) मुक्ति की ओर बढ़ रहा है। तीन दिनों तक लगातार शून्य मरीज मिलने के बाद कल रात जारी मेडिकल (Medical)  बुलेटिन में अवश्य तीन मरीज मिले हैं। नमूनों की संख्या हालांकि अभी घट गई है। कल भी 6659 सैम्पलों की जांच में 6655 निगेटिव (negative) मिले, मगर 12 लाख से अधिक लोग ऐसे हैं, जिन्हें दूसरा वैक्सीन का डोज लगवाना है। इसके लिए अब फिर से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।


    जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अगले दो महीने तक तीसरी लहर का खतरा विशेषज्ञों (experts) द्वारा बताया जाता रहा था। मगर 4 माह बाद भी कोविड मरीजों की संख्या में कोई इजाफा नहीं होने से बड़ी राहत मिली है। हालांकि डेंगू, मलेरिया का प्रकोप कायम है। इंदौर को वैक्सीनेशन का भी अच्छा फायदा मिला है। शत-प्रतिशत 18 साल से अधिक की आबादी को पहला डोज तो लगा ही दिया है। अब दूसरा डोज भी नवम्बर-दिसम्बर अंत तक लगाने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि अभी त्योहारों के मद्देनजर भी दूसरा डोज लगवाने में लोग कम रुचि दिखा रहे हैं। रोजाना 10 से 12 हजार वैक्सीन ही लग रही है। ज्यादातर लोगों के दूसरे डोज ड्यू भी हो गए हैं, वहीं मरीजों की संख्या तो लगभग शून्य ही आ रही है। उपचाररत मरीज भी मात्र 9 ही बचे हैं। अभी तक इंदौर में एक लाख 53194 कोविड मरीज मिल चुके हैं। कल रात 3 पॉजिटिव मरीजों की जानकारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई। हालांकि उसके पहले लगातार तीन दिन तक एक भी मरीज नहीं मिला। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने 12 निजी नर्सिंग होम को शोकाज नोटिस जारी किए हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या के मुताबिक बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का पालन न करने के चलते ये नोटिस जारी किए गए हैं। इंदौर जिले में 298 निजी नर्सिंग होम पंजीकृत हैं, वहीं 142 स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े केन्द्र भी हैं। दो सदस्यीय टीम बायोमेडिकल वेस्ट को लेकर लगातार निरीक्षण भी करती है।

    Share:

    जावेद अख्तर को सता रही Aryan Khan की चिंता, कहा- हाई प्रोफाइल होने की कीमत चुका रहा

    Wed Oct 20 , 2021
    डेस्क। अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले गीतकार जावेद अख्तर हाल ही में एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, जावेद अख्तर ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में कहा कि अपने हाई प्रोफाइल स्वभाव के कारण फिल्म इंडस्ट्री अक्सर निशाने पर रहती है और उसे इसकी कीमत भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved