इंदौर। 31 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 362 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 7336 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6870 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 6954 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 150178 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 2 है और ख़ारिज सैंपल 18 पाए गए। 2 म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1343 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 3406 हो गई है।
609 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 145429 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved