मच्छी बाजार के सवा सौ परिवारों को आज लॉटरी के माध्यम से फ्लैट आवंटित करेंगे
इन्दौर। मच्छी बाजार क्षेत्र में सड़क में बाधक बन रहे 125 परिवारों को आज ड्रॉ के माध्यम से फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। इसी सप्ताह उन्हें शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सरवटे टू गंगवाल सड़क और अन्य कार्य में नदी किनारे क्षेत्र के कई मकान बाधक हैं।
कान्ह नदी के हिस्से में मच्छी बाजार क्षेत्र में कई मकान बने हैं, जिनकी चार से पांच बार नपती करने के बाद सवा सौ परिवारों को आज दोपहर में ड्रॉ के माध्यम से बुड़ानिया में फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए पहले सर्वे और अन्य कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। निगम अधिकारियों के मुताबिक फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया के बाद इसी सप्ताह निगम के संसाधन लगाकर परिवारों का सामान शिफ्ट कराने की कार्रवाई रिमूवल अमले की मदद से की जाएगी। नाला टेपिंग कार्य के साथ-साथ वहां सरवटे टू गंगवाल सड़क के निर्माण में भी कई परिवारों के मकान बाधक बन रहे हैं। यह मामला कई दिनों से अटका हुआ था और निगम अधिकारियों ने रहवासियों को समझाइश दी, जिसके चलते वे शिफ्ट होने के लिए तैयार हो गए। हालांकि अभी मच्छी बाजार के कुछ अन्य हिस्सों में भी बाधाएं हैं, जिनके लिए अधिकारी रहवासियों से चर्चा कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved