• img-fluid

    इंदौर : पहले जुटे फिर गुटों में बंटे कांग्रेसी, बड़े नेता थे मौन, कार्यकर्ता करते रहे शोर

  • December 20, 2024

    बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के लिए गीताभवन पर

    इंदौर। संविधान निर्माता (Constitution Makers) डॉ. भीमराव आम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) के बारे में सदन में देश के गृहमंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit shah) द्वारा अमर्यादित भाषा का उपयोग करने के विरोध में शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी इंदौर एवं नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में आम्बेडकर प्रतिमा पर मौन धरना देने पहुंचे कांग्रेसी धरने के समय एकजुट दिखाई दिए तो धरना खत्म होते ही गुटों में बंटे दिखाई दिए।

    इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के नेतृत्व में कल बाबा साहब आम्बेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में मौन धरना देने पहुंचे कांग्रेसी धरने तक तो एक नजर आए, मगर जैसे ही धरना खत्म हुआ वे गुटों में बंट गए। धरना स्थल पर सबसे पहले कार्यकर्ताओं की भीड़ लेकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे देर से पहुंचे। शहर अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा के साथ मौन धरने पर तो बैठे, मगर जैसे ही धरना खत्म हुआ वे वहां से उठकर प्रतिमा के एक तरफ अपने सभी साथियों के साथ खड़े हो गए। धरने के पूर्व सभी कांग्रेसियों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी भी बांधी। वहीं इसके ठीक विपरीत शहर और जिला अध्यक्षों ने कुछ दूर पैदल मार्च निकाल दिया।


    बड़े नेता मौन तो कार्यकर्ता करते रहे शोर
    कल गीता भवन चौराहा स्थित डा. आम्बेडकर प्रतिमा पर मौन धरने के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। मौन धरने के पहले सभी को अध्यक्ष ने सूचना दे दी थी कि वे अब आधा घंटा मौन रहेंगे, जिसके बाद हम कुछ दूर पैदल मार्च निकालेंगे। मौन धरने पर बड़े नेता तो आम्बेडकर प्रतिमा के नीचे मौन बैठ गए, मगर आसपास खड़े कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष की सूचना के बावजूद शोर मचाते रहे।

    जलाने के पहले ही पुलिस ने छीना पुतला
    बलवंत टटवाड़े के नेतृत्व में कल इंदौर शहर युवक कांग्रेस द्वारा संविधान निर्माता भारत-रत्न बाबा साहब आम्बेडकर पर दिए गए अमित शाह के बयान के विरोध में वीर सावरकर की मूर्ति के सामने जंजीरवाला चौराहे पर पुतला दहन करने का प्रयास किया गया, जिसे विफल करते हुए पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अमित शाह का पुतला छीना और कार्यकर्ताओं को वहां से रवाना किया। बाद में इस मामले में प्रकरण भी दर्ज किया गया।

    एफआईआर की बारी आई तो कांग्रेसी एक-दूसरे का मुंह तांकते रहे
    कल कांग्रेस कार्यालय पर हुए हमले के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं पर एफआईआर करवाने के लिए थाने पहुंचे कांग्रेसियों में सुरजीतसिंह चढ्डा, सदाशिव यादव, अश्विन जोशी, कृपाशंकर शुक्ला, चिंटू चौकसे, राजू भदौरिया, दौलत पटेल सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे, जो पहले भाजपाइयों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए, मगर जब काफी संघर्ष के बाद पुलिस ने कांग्रेसियों से एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा तो वहां बैठे सभी कांग्रेसी एक-दूसरे का मुंह तांकने लगे। इस पर अध्यक्ष चड्ढा के निर्देश पर गिरीश जोशी और विवेक खंडेलवाल ने एफआईआर दर्ज करवाई।

    Share:

    दिल्ली की तरह इंदौर की गाडिय़ों को तीन अल्फाबेट की सीरिज मिलने का मामला टला

    Fri Dec 20 , 2024
    ‘DZ’ नंबरों की सीरिज खत्म होने के बाद ‘AAA’ से नई सीरिज शुरू करने की थी तैयारी इंदौर। दिल्ली की तरह प्रदेश में पहली बार इंदौर में वाहनों को तीन अंग्रेजी अल्फाबेट के साथ नंबरों को दिए जाने की योजना ठंडे बस्ते में जा चुकी है। परिवहन विभाग ने अभी पहले के बाकी नंबरों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved