जेलभरो आंदोलन में कांग्रेसियों के साथ महिलाएं और बच्चे भी होंगे शामिल
इन्दौर। कांग्रेसियों (Congressmen) पर लगातार दर्ज हो रहे प्रकरण और परसो कांग्रेस नेता (Congress leader) के जिलाबदर के विरोध में शहर कांग्रेस दो बड़े प्रदर्शन (Demonstration) करने जा रही है। एक प्रदर्शन (Demonstration) परसो यानि शनिवार को होगा तो दूसरा प्रदर्शन (Demonstration) मंगलवार को होगा। दूसरे प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों के साथ जेलभरो आंदोलन की घोषणा की है।
राजेन्द्र नगर थाने (Rajendra Nagar Thane) में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ( Jitu Patwari) पर अभद्र भाषा का उपयोग करने के मामले में प्रकरण, उसके बाद संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) के समर्थक बच्चा यादव पर प्रकरण और उसके बाद कांग्रेस नेता राजू भदौरिया (Raju Bhadauria) पर रासुका को लेकर कांग्रेस की राजनीति में उबाल आया हुआ है। हालांकि इसके पहले भी कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन के मामले में कई कांग्रेसी नेताओं पर प्रकरण दर्ज हो चुका है। कांग्रेस इसे भाजपा का जिला प्रशासन (District Administration) और पुलिस (Police) पर दबाव प्रभाव बता रही है और आरोप लगा रही है कि भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों की कठपुतली बनकर पुलिस उन पर लगातार प्रकरण दर्ज करते जा रही है। इसी को लेकर कल शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal) कांग्रेस विधायकों को लेकर संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा (Dr. Pawan Sharma) से मिलने पहुंचे थे और ज्ञापन देकर आ गए। बाकलीवाल ने बताया कि 25 सितम्बर को महंगाई, कोविड से दिवंगत हुए लोगों को उचित मुआवजा देने, बेरोगजारी एवं अन्य मुद्दों पर सिंगापुर मार्केट के सामने धरना दिया जाएगा। यह धरना प्रदेश के सभी जिलों में होगा। इसके साथ ही कांग्रेस नेता राजू भदौरिया के मामले में 28 सितम्बर को जेलभरो आंदोलन की घोषणा की गई है। आंदोलन में कांग्रेसियों (Congressmen) के साथ-साथ क्षेत्र की महिला और बच्चे भी शामिल होंगे। कांग्रेसियों का कहना है कि 2 नंबर विधानसभा के कांग्रेस नेता (Congress leader) भी अपने बीवी बच्चों को लेकर आंदोलन में जाएंगे और भदौरिया की रासुका निरस्त करने की मांग करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved