• img-fluid

    इंदौर: अमित शाह को आयोजन का आमंत्रण देने पहुंच गए कांग्रेस नेता पंकज संघवी

  • July 31, 2023

    इंदौर। इंदौर (Indore) में संभागीय सम्मेलन (divisional conference) मेें शामिल होने आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से कांग्रेस नेता पंकज संघवी (Congress leader Pankaj Sanghvi) की मुलाकात के कई कयास लगाए जा रहे है। सोशल मीडिया संघवी के भाजपा में जाने की चर्चा चल पड़ी, लेकिन संघवी ने इसे अफवाह बताया। दरअसल इंदौर में गुजराती समाज के शैक्षणिक संस्थान को शुरु हुए 100 वर्ष हो रहे है। 1923 में जेल रोड़ पर दो कमरों में स्कूल संचालित की थी।

    अब गुजराती समाज के तीन दो स्कूल और एक काॅलेज है।तीन कैम्पस में 15 हजार से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययन करते है। गुजराती समाज इस साल 100 वर्ष पूरे होने पर इंदौर में बड़ा आयोजन करने की तैयारी रहा है। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को समाज के पदाधिकारी बुलाना चाहते है।


    कांग्रेस के टिकट से विधायक, सांसद और मेयर का चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता पंकज संघवी का कहना है कि हमने कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा कर शाह से मिलने का समय लिया था। समाज के पदाधिकारियों से हवाई पट्टी पर शाह से सिर्फ 15 सेंकड की मुलाकात हुई। मैने उनसे गुजराती भाषा में चर्चा की अ कहा था कि हम आयोजन में आपको आमंत्रित करना चाहते है। उन्होंने आयोजन के लिए डेट देने की सहमति दी। संघवी ने कहा कि भाजपा में जाने की बात में कोई दम नहीं है। 15 सेंकड में इस तरह की बातें नहीं होती है। शाह से हमने यह भी कहा कि था कि चाहे तो समाज के पदाधिकारी विधिवत आमंत्रण के लिए दिल्ली भी आ सकते हैै।

    Share:

    31 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

    Mon Jul 31 , 2023
    1. मप्र में 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 5 कलेक्टर और 4 कमिश्नर बदले राज्य शासन (state government ) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) (Indian Administrative Service – IAS) के 18 अधिकारियों का तबादला (transferred 18 officers ) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार देर (आधी) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved