इंदौर। कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने अनुभवी नेताओं के साथ ही युवा चेहरों को मौका दिया है। हालांकि पहली सूची में अधिकांश वो सीटें हैं जहां सिंगल नाम थे। पार्टी ने इंदौर की 9 विधानसभा में से 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। 3 सीटों को अभी होल्ड पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि पार्टी होल्ड रखी सीटों पर दूसरी सूची में उम्मीदवार घोषित करेगी।
इंदौर की सीटों पर कांग्रेस ने इंदौर 1 से संजय शुक्ला, नंबर 2 चिंटू चौकसे, नंबर 4 से 4 राजा मंगवानी राऊ सीट से जीतू पटवारी, सांवेर से रीना बौरासी, देपालपुर से विशाल पटेल को मौका दिया है। कांग्रसे ने तीन नंबर विधानसभा तीन ,पांच नंबर और महू को अभी होल्ड पर रखा है।
इनके बीच होगा मुकाबला
इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट पर पूरे प्रदेश की नजर लगी हुई है। इस सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय मोर्चा संभाल रहे हैं तो उनके सामने कांग्रेस के संजय शुक्ला मैदान में है। वहीं इंदौर विधानसभा नंबर दो में रमेश मंदोला के सामने निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है। तीन नंबर विधानसभा में दो भाइयों की लड़ाई खुलकर सामने आने के बाद टिकट को फिलहाल होल्ड किया गया है। तो वहीं बीजेपी की अयोध्या कही जाने वाली सीट विधानसभा क्रमांक 4 में इस बार कांटे का मुकाबला देखा जाएगा। इस सीट पर जहां बीजेपी ने मालिनी को ही चेहरा बनाया है तो वहीं इस बार कांग्रेस ने सिंधी समाज से आने वाले राजा मंधवानी को उतारा है आपको बता दें कि इस सीट पर करीब 40 हजार वोट सिंधी समाज के बताए जाते हैं।
इंदर ग्रामीण की बात करें तो राऊ से पिछले चुनाव की कहानी दोहराई जा रही है। बीजेपी ने मधु वर्मा तो कांग्रेस ने जीतू को मैदान में उतारा है। सांवेर से तुलसी के सामने रीना को उतारा गया है। तो वहीं देपालपुर में बीजेपी प्रत्याशी मनोज पटेल के सामने विशाल पटेल को कांग्रेस ने टिकट दिया है। देपालपुर मे कुछ दिनों पहले बीजेपी उम्मीदवार का भारी विरोध देखने में आया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved