कांग्रेस कार्यालय पर युवा मोर्चा के प्रदर्शन का मामला
इंदौर। कांग्रेस कार्यालय (Congress Office) गांधी भवन (Gandhi Bhawan) पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJPYM) द्वारा किए गए प्रदर्शन के मामले में पुलिस (Police) द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भाजपा के प्रदर्शन को लेकर मुकदमा दर्ज होने से सभी को आश्चर्य हुआ। अब इस मुकदमे के दर्ज होने की कहानी सामने आ गई है।
गांधी भवन पर हमला पुलिस के इशारों पर हुआ… नामजद प्रकरण दर्ज नहीं किए तो कांग्रेसी बड़ा आंदोलन करेंगे
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर किए गए हमले पर भड़ास निकालते हुए निगम प्रतिपक्ष नेता चिन्टू चौकसे ने कहा कि हमारे कार्यालय पर हमला करवाने पुलिस ही भाजपाई बरात लेकर आई थी ।
चौकसे ने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पुलिस चाहती तो भाजपा कार्यकर्ताओं को मच्छी बाजार पर ही रोक देती, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और वे खुद भाजपाई गुण्डों की बरात लेकर गांधी भवन पहुंचे, जहां पर उनकी आंखों के सामने भाजपाइयों ने कांग्रेस कार्यालय सहित कांग्रेसी पार्षद पर काले आइल की थैली फेंकी, पेट्रोल बम फेंके, पत्थर बरसाए। पुलिस प्रशासन पूरी तरह भाजपा की एजेंट बनकर काम कर रही है। कांग्रेसी सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर भाजपाइयों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज करने की मांग का ज्ञापन देंगे। यदि बात नहीं बनी तो जंगी प्रदर्शन कर कार्यालय का घेराव भी करेंगे और मानव शृंखला के साथ आमरण अनशन भी करेंगे।
पहले सूचना होती तो हम तैयार रहते इस भाजपाई गुण्डागर्दी से निपटने के लिए
गांधी भवन पर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा बरसाए गए काले आइल और पत्थर से खासे नाराज और उग्र दिखाई दे रहे शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा ने कल कहा कि पुलिस प्रशासन ने मात्र 5 मिनट पहले हमे सूचना दी। यदि वह हमें कुछ देर और पहले सूचित कर देते कि भाजयुमो प्रदर्शन के लिए कार्यालय पहुंचने वाले हैं तो हम भी भाजपाई गुण्डागर्दी से निपटने के लिए तैयार रहते।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved