img-fluid

इंदौर के कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव से पहले ऐसा नहीं करना था…सुमित्रा महाजन बोली भाजपा के लोग नोटा दबाएंगे

May 04, 2024

इंदौर। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम (Congress candidate Akshay Kanti Bam) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से ठीक पहले भाजपा में लाने का विवाद थम ही नहीं रहा है। अब पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (Former Lok Sabha speaker Sumitra Mahajan) ने भी इस घटनाक्रम पर हैरानी जताई है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना आश्चर्यचकित करने वाली है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। ताई ने कहा कि मुझे बहुत से भाजपाईयों के फोन आ रहे हैं कि वे नोटा को वोट करेंगे।

कांग्रेस पार्टी ने ताई के इस वीडियो को भी ट्वीट किया है। वीडियो में ताई कह रही हैं कि इस घटनाक्रम की कोई आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि दीवार पर लिखा हुआ है कि इंदौर में भाजपा को कोई भी नहीं हरा सकता। ताई ने आगे कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार (बम) को ऐन चुनाव से पहले ऐसा नहीं करना चाहिए था। उसने एक तरह से अपनी पार्टी (कांग्रेस) से भी धोखा किया, लेकिन मैं ऐसे शब्दों का इस्तेमाल क्यों करूं?


ताई ने कहा कि इंदौर लोकसभा सीट के इतिहास में पहली बार यह हुआ है। इस तरह से चुनाव के पहले पाला बदलने पर शहर के कुछ पढ़े-लिखे लोगों ने मुझे फोन करके नाराजगी जताई। फोन करने वालों ने मुझसे कहा कि अब वे EVM पर NOTA का विकल्प चुनेंगे, क्योंकि भाजपा ने जो किया, वह उन्हें अच्छा नहीं लगा।

ताई ने आगे कहा कि मैंने उन लोगों को समझाया कि इस प्रकरण में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी अपनी मूल विचारधारा पर अडिग होकर काम कर रही है और हमारे उम्मीदवार (शंकर लालवानी) मैदान में हैं, इसलिए उन्हें नोटा के बजाय भाजपा को वोट देना चाहिए। वहीं ताई ने यह भी दावा किया कि बम के कांग्रेस को झटका देकर भाजपा में आने के घटनाक्रम के पीछे की कहानी के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। 29 अप्रैल को अक्षय कांति बम ने कांग्रेस से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लिया था और भाजपा से जुड़ गए थे। अब कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम को लेकर इंदौर में कांग्रेस ने NOTA का बटन दबाने की मुहिम छेड़ दी है।

Share:

MP: CM के कार्यक्रम से लौट रहे जवानों की बस अनियंत्रित होकर पलटी, 31 जवान घायल

Sat May 4 , 2024
दतिया: शनिवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम (Chief Minister’s Programs) से ड्यूटी खत्म कर वापस जा रहे 29वीं बटालियन के जवानों की बस का एक्सीडेंट हो गया. हादसा दतिया जिले के भांडेर रोड मोहना हनुमान मंदिर (Mohana Hanuman Temple, Bhander Road, Datia District) के पास हुआ है. यहां जवानों को लेकर आ रही बस अनियंत्रित होकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved