img-fluid

इंदौर: ‘अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है’, पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस

November 05, 2024

इंदौर: इंदौर (Indore) में धक्का लगने पर सनसनीखेज घटना हो गयी. नाबालिग (Minor) ने साथियों के साथ मिलकर युवक (Young Man) पर ताबड़तोड़ चाकू (Knife) से हमला कर दिया. चाकू के हमले में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. वारदात एमजी रोड थाना क्षेत्र स्थित अलका टॉकीज (Alka Talkies) के सामने की है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस (Police) ने आरोपियों को पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद बदमाशों का सड़कों पर जुलूस (Procession streets) निकाला गया.

एमजी रोड थाना प्रभारी ने बताया कि घटना रविवार रात की है. नाबालिग अलका टॉकीज के सामने खड़ा था. फरियादी सोहेल अली भी सूरज कश्यप के साथ चाय पीने आया था. चाय पीने के दौरान सूरज कश्यप से धक्का लगने की बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया. नाबालिग ने मौके पर साथियों को बुला लिया. दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. नाबालिग ने साथियों के साथ मिलकर सूरज कश्यप के पेट में चाकू मार दिया.


चाकू से सूरज कश्यप के पेट में गंभीर चोट आयी है. घायल अवस्था में सोहेल अली के दोस्त को अस्पताल भेजा गया. सोहेल अली ने चाकूबाजी की घटना खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग समेत राजू ठाकुर, रोशन मुनावत, यश, गोयल, विशाल पाल और अतुल मिश्रा पर चाकूबाजी, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

घटना के दूसरे दिन पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों का जुलूस निकाला. पुलिस पैदल बदमाशों को मौका ए वारदात पर ले गयी. रास्ते में आरोपी जोर- जोर से चिल्लाते दिखे, “अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है.” पुलिस की सार्वजनिक कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है. बदमाशों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई देख लोगों ने राहत की सांस ली है.

Share:

झारखंड में चुनाव से पहले CBI का एक्शन, 16 जगह डाली रेड; अवैध खनन से जुड़ा है केस

Tue Nov 5 , 2024
डेस्क: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ा ऐक्शन लिया है. मंगलवार को सीबीआई ने नींबू पहाड़ इलाके में राज्य के अवैध माइनिंग स्कैम केस में 16 जगहों पर छापेमारी की. यह जानकारी अफसरों की ओर से दी गई.
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved