• img-fluid

    इंदौर कलेक्टर के आदेश को भी ठेंगा, राजबाड़ा पर ई-रिक्शा, ऑटो सहित बसों की भी भीड़भाड़

  • June 29, 2024

    एक साथ कई सिटी बसों के इकट्ठा होने से हालात खराब

    इंदौर। परसों यातायात विभाग (Department of Transport) के साथ किए कलेक्टर (collector) के दौरे का असर नजर नहीं आ रहा है। राजबाड़ा(Rajwada) पर एक साथ कई सिटी बसें (City Buses) अब भी खड़ी रह रही हैं। वहीं ई-रिक्शा (e-rickshaws) , ऑटो (autos) भी अब राजबाड़ा पर सवारियां लाते-ले जाते नजर आ रहे हैं।



    परसों ही कलेक्टर ने दौरे के दौरान राजबाड़ा पर आ रही समस्या को लेकर आदेश दिए थे कि यहां एक बार में 4 से अधिक सिटी बसें खड़ी न हों। इससे यहां यातायात अव्यवस्थाओं से तो निजात मिलेगी ही, पैदल चलने वाले लोगों और यात्रियों को भी राहत होगी, लेकिन इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है। अब भी यहां कभी 5 तो कभी 6 बसें एक साथ खड़ी नजर आ रही हैं। ऐसा ही कई बार ई-रिक्शा, ऑटो को लेकर भी नजर आ रहा है। यहां सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक ई-रिक्शा और ऑटो प्रतिबंधित है, लेकिन अब सख्ती कम होने से ये भी बेधडक़ क्षेत्र में आना-जाना कर रहे हैं। मामले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अरविंद तिवारी ने बताया कि फिलहाल टीम के कई लोगों की ट्रेनिंग होने की वजह से परेशानी आ रही है, वरना ई-रिक्शा और ऑटो को राजबाड़ा क्षेत्र में प्रवेश से रोका जा रहा है। वहीं बसों को लेकर हमारे साथ ही सिटी बस की टीम से भी सहयोग लिया जाएगा, ताकि ये हालात निर्मित न हों। यहां से फिलहाल 12 रूट पर सिटी बसें चल रही हैं।

    Share:

    111 करोड़ के हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट को हाईकोर्ट से अगली सुनवाई तक मिला स्टे

    Sat Jun 29 , 2024
    मामला इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर गोयलाखुर्द में विकसित हो रहे शिवांगी परिसर का, पिछले दिनों अवॉर्ड के साथ ठेका भी कोर्ट ने कर दिया था निरस्त इंदौर। पिछले दिनों इंदौर हाईकोर्ट (indore high court) से ही इंदौर-उज्जैन फोरलेन (Indore-Ujjain four lane) पर हाउसिंग बोर्ड (Housing Board) के 111 करोड़ (111 crore) के प्रोजेक्ट (project) को रद्द […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved