एक साथ कई सिटी बसों के इकट्ठा होने से हालात खराब
इंदौर। परसों यातायात विभाग (Department of Transport) के साथ किए कलेक्टर (collector) के दौरे का असर नजर नहीं आ रहा है। राजबाड़ा(Rajwada) पर एक साथ कई सिटी बसें (City Buses) अब भी खड़ी रह रही हैं। वहीं ई-रिक्शा (e-rickshaws) , ऑटो (autos) भी अब राजबाड़ा पर सवारियां लाते-ले जाते नजर आ रहे हैं।
परसों ही कलेक्टर ने दौरे के दौरान राजबाड़ा पर आ रही समस्या को लेकर आदेश दिए थे कि यहां एक बार में 4 से अधिक सिटी बसें खड़ी न हों। इससे यहां यातायात अव्यवस्थाओं से तो निजात मिलेगी ही, पैदल चलने वाले लोगों और यात्रियों को भी राहत होगी, लेकिन इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है। अब भी यहां कभी 5 तो कभी 6 बसें एक साथ खड़ी नजर आ रही हैं। ऐसा ही कई बार ई-रिक्शा, ऑटो को लेकर भी नजर आ रहा है। यहां सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक ई-रिक्शा और ऑटो प्रतिबंधित है, लेकिन अब सख्ती कम होने से ये भी बेधडक़ क्षेत्र में आना-जाना कर रहे हैं। मामले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अरविंद तिवारी ने बताया कि फिलहाल टीम के कई लोगों की ट्रेनिंग होने की वजह से परेशानी आ रही है, वरना ई-रिक्शा और ऑटो को राजबाड़ा क्षेत्र में प्रवेश से रोका जा रहा है। वहीं बसों को लेकर हमारे साथ ही सिटी बस की टीम से भी सहयोग लिया जाएगा, ताकि ये हालात निर्मित न हों। यहां से फिलहाल 12 रूट पर सिटी बसें चल रही हैं।