– सीएम के साथ कोरोना के संदर्भ में चल रही बैठक में शामिल हैं अधिकारी व जनप्रतिनिधि
इंदौर/भोपाल। इंदौर (Indore) में हर रोज बढ़ते कोरोना (Corona) मामलों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों की चिंता भी बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह से कोरोना के संदर्भ में वर्चुअल बैठक ले रहे हैं, जिसमें इंदौर के जनप्रतिनिधियों के साथ ही कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल है। इंदौर कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) को इंदौर में सख्ती को लेकर सुझाव दिया है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने कहा है कि अगर इंदौर में सख्ती बढ़ाई, तो कोरोना की संक्रमण दर को कम किया जा सकता है, यदि सख्ती नहीं की गई, तो हर दिन इंदौर में कोरोना के 10 हजार मरीज सामने आने की संभावना है।
गौरतलब रहे कि पिछले दिनों डॉ निशांत खरे ने भी हर दिन 5 हजार के करीब कोरोना (Corona) मरीज आने की संभावना जाहिर की थी। इंदौर में पिछले 3 से 4 दिन से लगातार संक्रमण दर बढ़ती जा रही है। कई भाजपा नेता भी इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कई लोग ऐसे हैं, जो पहले भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इस बार फिर कोरोना की चपेट में आए हैं। इंदौर में कल 1291 नए मरीज सामने आए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved