इन्दौर मेें आज खेला गया अनूठा नाला क्रिकेट, जनप्रतिनिधियों ने किया अफसरों की टीम से मुकाबला
इन्दौर। स्वच्छता को लेकर इन्दौर ने जहां नित नए कीर्तिमान स्थापित किए, उसी कड़ी में आज विराट नगर में नाला क्रिकेट का अनूठा आयोजन हुआ। इसमें जनप्रतिनिधियों की टीम ने पुलिस प्रशासन और निगम के अफसरों की टीम का मुकाबला किया। सांसद, विधायक से लेकर भाजपा के पदाधिकारियों के सामने संभागायुक्त, कलेक्टर, आईजी की टीम रही। टॉस प्रशासन ने जीता और बल्लेबाजी के लिए जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया। तेजतर्रार और दबंग कलेक्टर मनीषसिंह ने यहां भी अपने जौहर दिखाए और शानदार बॉलिंग करते हुए भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया को क्लीन बोल्ड कर दिया।
शहर के लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए यह मैच रखा गया। उल्लेखनीय है कि कल निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने गंदगी के बाद स्वच्छ हो चुकी बैकलाइन में बैडमिंटन खेला था। मूसाखेड़ी स्थित विराटनगर का नाला जो पहले गंदे और बदबूदार पानी से भरा रहता थ, अब आउटफॉल बंद करने और नाला टेपिंग के चलते यह सूख गया, जिसमें साफ, स्वच्छ पानी रहेगा। लिहाजा आज जनप्रतिनिधियों और अफसरों के बीच दस-दस ओवरों का मैत्री मैच खेला गया। सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेेंद्र हार्डिया, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का मुकाबला संभागायुक्त के नेतृत्व वाली टीम ने किया, जिसमें निगम प्रशासक डॉ. पवन शर्मा, आईजी हरिनारायणचारी मिश्रा, वाणिज्यिककर आयुक्त राघवेंद्रसिंह, कलेक्टर मनीषसिंह, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र, अपर आयुक्त संदीप सोनी सहित अन्य अफसर रहे। साढ़े 3 किमी लंबे इस नाले को मैच के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया और कलेक्टर मनीषसिंह ने अपने पहले ही ओवर में विधायक महेंद्र हार्डिया को क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि उसके पहले की गेंद पर वे रनआउट होते-होते भी बचे और दूसरी गेंद पर कैच छूटा और तीसरी गेंद पर विधायक क्लीन बोल्ड हो गए। आसपास के रहवासियों ने इस मैच का लुत्फ उठाया। दोनों टीमों ने 55-55 रन बनाए और यह मैत्री मैच ड्रा घोषित कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved